Hindi

इस रत्न की शौकीन हैं धक-धक गर्ल, बनवा लें माधुरी सी एमराल्ड ज्वेलरी

Hindi

58 साल की हुई माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनका ज्वेलरी कलेक्शन, जिसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एलिफेंट डिजाइन एमराल्ड रिंग

माधुरी दीक्षित को यूनिक और एंटीक फिंगर रिंग पहनने का बहुत शौक हैं। जैसे उन्होंने एलीफेंट शेप की रिंग पहनी हुई हैं, जिसके ऊपर तीन बड़े-बड़े एमराल्ड स्टोन लगे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

पर्ल+एमराल्ड माला

माधुरी दीक्षित की तरह आप रॉयल लुक के लिए ट्रिपल लेयर मोती की माला खरीद सकती हैं। जिसमें बीच-बीच में एमराल्ड स्टोन दिए हैं और सेंटर में ट्रिपल लेयर एमराल्ड स्क्वायर पेंडेंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड शीश पट्टी

वेडिंग सीजन में अगर आप माधुरी की तरह मोतियों और एमराल्ड स्टोन से जड़ी हुई शीश पट्टी ले सकती हैं, जिसमें डबल लेयर मोती और बीच में कुंदन से जड़े हुए एमराल्ड स्टोन है।

Image credits: Instagram
Hindi

एलीफेंट शेप इयररिंग्स

माधुरी दीक्षित की तरह एंटीक ज्वेलरी पहनने के लिए आप हाथी के सूंड के शेप के इयररिंग्स बनवा सकती हैं। जिसमें बारीक डायमंड जड़े हुए है और नीचे एमराल्ड का एक ड्रॉपलेट है।

Image credits: facebook
Hindi

कुंदन+एमराल्ड नेक पीस

मॉडर्न और इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप माधुरी दीक्षित की तरह एंटीक नेक पीस चुन सकती हैं। जिसमें कुंदन का जड़ाऊ काम किया गया है और नीचे एमराल्ड की एक लेयर दी हुई है।

Image credits: facebook
Hindi

डायमंड+एमराल्ड इयररिंग

डायमंड और एमराल्ड स्टोन का कॉम्बिनेशन बहुत ही क्लासी लगता है। जैसे माधुरी दीक्षित ने एमराल्ड का ड्रॉपलेट इयररिंग्स पहना हुआ है, जिसके आजू-बाजू डायमंड से जड़ा हुआ वर्क किया गया है। 

Image credits: facebook

चूड़ी-अंगूठी दोनों मिलेगा एक में, हाथों को सजाएं Modern Haath Phool से

सोने वाली बनेगी बात! देवर की शादी में पहनें 1K Rajwadi Bangle

पैरों से दिखेगी असली रईसी ! 5K में ले आएं Fancy Payal Designs

Gold Rate हाई? देखें 300 रु वाले लेटेस्ट सुईधागा इयररिंग्स डिजाइन