Hindi

सुहाग की निशानी चलेगी सालों-साल, 4 GM में लें ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन

Hindi

वाटी मंगलसूत्र

वाटी मंगलसूत्र महाराष्ट्रा की शान है, इस तरह की ट्रेंडी डिजाइन शादी ब्याह में पहनने के लिए खूब पसंद की जाती है। ऐसी मंगलसूत्र हैवी मोती, बीड्स और स्टोन के साथ बहुत फाइन लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एमराल्ड ग्रीन स्टोन मंगलसूत्र

एमराल्ड ग्रीन स्टोन के साथ मंगलसूत्र की ये डिजाइन भी बहुत ही कमाल की है। जूलरी में ऐसी एंब्राल्ड स्टोन काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

इनफिनिटी पेंडेंट मंगलसूत्र

इनफिनिटी पेंडेंट वाली मंगलसूत्र की ये डिजाइन भी आजकल ट्रेंड में है। ऑफिस हो या फिर डेली वियर के लिए इस तरह के खूबसूरत मंगलसूत्र बहुत ही क्लासी लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई पेंडेंट मंगलसूत्र

बटरफ्लाई पेंडेंट में मंगलसूत्र की ये डिजाइन बहुत सुंदर, सिंपल और सोबर है। ऐसी डिजाइन में मंगलसूत्र ऑफिस वियर के लिए बहुत ही अच्छा लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड मंगलसूत्र

आज भी लोगों को ऐसी ट्रेडिशनल मंगलसूत्र पहनना पसंद है। इस तरह की डिजाइन शादी ब्याह या फिर घर पहनने के लिए भी बढ़िया लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

चेन मंगलसूत्र

मिनिमल चेन स्टाइल में मंलसूत्र की ये डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसी मंगलसूत्र गले में काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

चंद्रकोर मंगलसूत्र

मराठी स्टाइल में चंद्रकोर मंगलसूत्र की ये डिजाइन बहुत ही शानदार और स्टाइलिश है। इस तरह की डिजाइन ट्रेडिशनल लुक के साथ एस्थेटिक लगती है।

Image credits: instagram

Silver Toe Rings: मैट, वेवी और ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग की 7 यूनिक डिजाइन

संक्रांति में पीली साड़ी संग पहनें 6 झुमका, खिल जाएगा नई बहू का लुक!

Sui Dhaga Design: गोल्ड नहीं सिल्वर चुनें, सुई धागा इयररिंग्स

₹5K में 5 सिल्वर गिफ्ट आइटम, बीवी बोलेगी ‘OMG I LOVE IT!