Hindi

न ज्यादा भारी, न ज्यादा सिंपल- ये 5 मिनिमल हाथ फूल देंगे ब्यूटी+नूर

Hindi

सिल्वर एंड पर्ल हाथफूल

ऑफिस, कॉलेज या फि इवेंट के लिए चाहिए मिनिमल और स्टाइलिश हाथफूल, तो आप इस तरह की सिल्वर पैटर्न में पर्ल और कुंदन वाली ये डिजाइन ले सकती हैं।

Image credits: teejh.com
Hindi

कुंदन हाथफूल

कुंदन स्टोन के शौकीन हैं, तो आप इस तरह की सिंगल फिंगर के लिए कुंदन हाथफूल ले सकते हैं। ये हाथफूल हाथों को स्टाइलिश और साड़ी-लहंगे के साथ खूबसूरत लगेगी।

Image credits: swarndarpan_'s Instagram
Hindi

मिनिमल हाथफूल

जेनजी गर्ल्स के लिए हाथफूल की ये डिजाइन शानदार है। एथनिक वियर के साथ आप इस तरह की मिनिमल और स्टाइलिश हाथफूल बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: roovi.in
Hindi

रजवाड़ी हाथफूल

रजवाड़ी पैटर्न में इस तरह की हाथफूल भी खूब पसंद किय जाता है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस तरह के मिनिमल रजवाड़ी हाथफूल खूब सुंदर लगेगी।

Image credits: gulabi.chori Instagram
Hindi

4 फिंगर पर्ल हाथफूल

मिनिमल 4 फिंगर पर्ल हाथफूल की ये डिजाइन मिनिमल और क्लासी है। ये हाथफूल शादियों में एस्थेटिक लुक के लिए क्लासी और स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: jewellerylove_by_jaspreetkalsi's Instagram
Hindi

मिनिमल कश्मीरी हाथफूल

कश्मीरी पैटर्न में इस तरह की खूबसूरत हाथफूल इन दिनों बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। इन दिनों कश्मीरी इयररिंग के साथ ऐसे मिनिमल हाथफूल सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।

Image credits: celebrity_mangalsutra Instagram

1.5 ग्राम गोल्ड में खरीदें ओम पेंडेंट, शिवभक्तों के लिए बेस्ट डिजाइंस

Sleek Gold Chain: ऑफिस गोइंग बीवी के लिए गोल्ड चेन, 9kt में 7 ऑप्शन

कर्णफूल इयररिंग्स से बसंत पंचमी में सजाएं कान, चुनें 6 रीगल डिजाइंस!

सिंपल से लेकर रॉयल तक, मेन्स के लिए बेस्ट Silver Rings Designs