न ज्यादा भारी, न ज्यादा सिंपल- ये 5 मिनिमल हाथ फूल देंगे ब्यूटी+नूर
jewellery Jan 22 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:chat gpt
Hindi
सिल्वर एंड पर्ल हाथफूल
ऑफिस, कॉलेज या फि इवेंट के लिए चाहिए मिनिमल और स्टाइलिश हाथफूल, तो आप इस तरह की सिल्वर पैटर्न में पर्ल और कुंदन वाली ये डिजाइन ले सकती हैं।
Image credits: teejh.com
Hindi
कुंदन हाथफूल
कुंदन स्टोन के शौकीन हैं, तो आप इस तरह की सिंगल फिंगर के लिए कुंदन हाथफूल ले सकते हैं। ये हाथफूल हाथों को स्टाइलिश और साड़ी-लहंगे के साथ खूबसूरत लगेगी।
Image credits: swarndarpan_'s Instagram
Hindi
मिनिमल हाथफूल
जेनजी गर्ल्स के लिए हाथफूल की ये डिजाइन शानदार है। एथनिक वियर के साथ आप इस तरह की मिनिमल और स्टाइलिश हाथफूल बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: roovi.in
Hindi
रजवाड़ी हाथफूल
रजवाड़ी पैटर्न में इस तरह की हाथफूल भी खूब पसंद किय जाता है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस तरह के मिनिमल रजवाड़ी हाथफूल खूब सुंदर लगेगी।
Image credits: gulabi.chori Instagram
Hindi
4 फिंगर पर्ल हाथफूल
मिनिमल 4 फिंगर पर्ल हाथफूल की ये डिजाइन मिनिमल और क्लासी है। ये हाथफूल शादियों में एस्थेटिक लुक के लिए क्लासी और स्टाइलिश लगेगी।
कश्मीरी पैटर्न में इस तरह की खूबसूरत हाथफूल इन दिनों बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। इन दिनों कश्मीरी इयररिंग के साथ ऐसे मिनिमल हाथफूल सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।