Hindi

Platinum Bangle: शाइन होगी 100% ज्यादा, पहनें 7 प्लेटिनम कड़ा

Hindi

डायमंड नहीं पहनें प्लेटिनम बैंगल

हीरे से बने कंगन खरीदना हर किसी के बजट में नहीं आता है। आप डायमंड जैसी शाइन चाहती हैं लेकिन कम पैसों में तो ट्राई करे प्लेटिनम बैंगल की न्यू डिजाइन्स। 

Image credits: instagram- gehna_foryouu
Hindi

फ्लोरल प्लेटिनम बैंगल

फूल-पत्तियों की तर्ज पर ये फ्लोरल पैटर्न वाले प्लेटिनम बैंगल सिल्क साड़ी के साथ कमाल का चार्म देंगे। इसमें रॉयल ब्लू स्टोन लगे हैं जो इसे और भी ज्यादा हसीन बना रहे हैं। 

Image credits: instagram- gehna_foryouu
Hindi

स्टोन बैंगल डिजाइन

मिनिमल कलर हर आउटफिट के साथ मैच कर जाता है। इसे लाल-पीली या मल्टीकलर साड़ी-लहंगा पर पहनें। साथ में वेलवेट चूड़ियां और खूबसूरत दिखेंगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन इन्हें खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram- gehna_foryouu
Hindi

जिरकॉन प्लेटिम कड़ा

जिरकॉनिया इयरिंग्स से लेकर कंगनों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यहां बीच में चिक फ्लावर बनाते हुए आसपास छोटे-छोटे स्टोन हैं। ये नेट साड़ी संग फ्यूजन लुक देंगे।

Image credits: instagram- gehna_foryouu
Hindi

व्हाइट स्टोन फैंसी कड़ा

मीनाकारी के भारी नगों से हटकर वॉर्डरोब में प्लेटिनम व्हाइट स्टोन बैंगल शामिल करें। ये आजकल टॉप ट्रेंड में शुमार है, जिसकी खासियत बेस डिजाइन होती है, जो फिनिशिंग कमाल देती है।

Image credits: instagram- gehna_foryouu
Hindi

जिरकॉन नग कड़ा डिजाइन

जालीदार कटवर्क पर जिरकॉन प्लेटिनम कड़ा उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो ज्यादा हैवी डिजाइन पसंद नहीं करती है। यहां तो पैटर्न काफी सिंपल है लेकिन आप इसे कफ बैंगल पर चुनें। 

Image credits: instagram- gehna_foryouu
Hindi

4 पीस बैंगल सेट

स्क्वायर शेप स्टाल पर 4 पीस बैंगल सेट हर मैरिड महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। इसे प्लेटिनम बेस- स्टोन और जिरकॉन नग कॉम्बिनेशन पर बनाया गय है। कुछ हटकर चाहिए तो ये बढ़िया है।

Image credits: instagram- gehna_foryouu

चांद से मुखड़े पर सजाएं चांदबाली, देखें गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स डिजाइन

1 ग्राम गोल्ड पॉलिश पायल, नई दुल्हन को देंगी कम कीमत में खरा ग्लैम

2025 में ऑक्सीडाइज चूड़ियां-ब्रेसलेट बने Gen Z गर्ल्स की पहली पसंद

कश्मीरी झुमका इयररिंग, पहनकर लगेंगी स्वर्ग की शाही अप्सरा