बीवी के बर्थडे पर गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है तो सिल्वर चुनें। आप 3000रू की रेंज में चांदी की पायल गिफ्ट कर सकते हैं। ये कड़ा हैवी वर्र पर है, इसमें लाइटवेट पैटर्न मिल जाएगा।
एनिवर्सरी पर फ्लोरल मोटिफ वाले सिल्वर बैंगल्स गिफ्टिंग के लिए अच्छा विकल्प है। इसे छोटे-छोटे झालर पर बनाया है, जोकि खूबसूरत लग रहा है। सुनार के यहां 3K तक ऐसी डिजाइन मिल जाएगा।
मैडम साहिबा ऑफिस जाती हैं तो आप ज्यादा सोच-विचार के मिनिमल ज्वेलरी पर इन्वेस्ट करें। चेन-हार्ट शेप वाला चांदी का ब्रेसलेट फॉर्मल- एथनिक सभी के साथ प्यारा लगता है।
1K तक सिल्वर-ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन वाली ऐसी फ्लोरल रिंग 2025 में ट्रेंड कर रही है। पत्नी जी फैशन-स्टाइल में दिलचस्पी रखती हैं तो आप इसे ऑप्शन बनाकर उन्हें खुश कर सकते हैं।
विंटेज ज्वेलरी फैशन+ट्रेडिशन का परफेक्ट मेल है। घुंघरू-मीनाकारी स्टोन वाली डिजाइन इसे और भी खूबसूरत बना रही है। ये भी वेडिंग एनिवर्सरी के लिए यूनिक गिफ्ट हो सकता है।
1k की रेंज में सिंपल चांदी का नेकलेस मिल जाएगा। जिसे आप मैचिंग इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में स्टोन इयररिंग्स लुक इन्हेंस कर रहे हैं।
फ्लोरल पैटर्न वाला सिल्वर नेकलेस मॉडर्न और एंटीक लुक देता है। पत्नी को ऐसी डिजाइन खूब भाएगी। इसे किसी भी मॉडर्न ड्रेस के साथ वियर कर डेलीकेट लुक पा सकती हैं।