Hindi

100Rs में पाएं 1000 वाले ठाठ, साड़ी-सूट संग पहनें ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

Hindi

ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस के डिजाइंस

खूबसूरत नेकलेस सिर्फ महंगे दाम में आते हैं? ये सोच बदल लें। क्योंकि ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस ऐसे गहने है जिन्हें आप सिर्फ 100 में खरीदकर 1000 रु वाला ठाठ पा सकती हैं। देखें बेस्ट डिजाइन।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्राइबल पैटर्न ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

ट्राइबल पैटर्न वाले ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस बहुत ही अट्रैक्टिव और बोहो स्टाइल लुक देते हैं। इन्हें इंडो-वेस्टर्न ड्रेस या लॉन्ग कुर्ती पर पहनकर आप अपना फैशन स्टेटमेंट बना सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चोकर स्टाइल ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

चोकर पैटर्न हमेशा ट्रेंड में रहता है। छोटे-छोटे मिरर या पर्ल वर्क के साथ बना ऑक्सीडाइज्ड चोकर साड़ी और सूट दोनों पर बहुत ही ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मिडिल लार्ज पेंडेंट नेकलेस

बड़ा ऑक्सीडाइज्ड पेंडेंट किसी भी सिंपल सूट या प्लेन साड़ी को रॉयल टच दे देता है। कॉलेज और ऑफिस पार्टी में यह सबका ध्यान खींचेगा। ऐसे पीस आपको 200 के बजट में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी डिटेलिंग ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

मीनाकारी और ऑक्सीडाइज्ड कॉम्बिनेशन बहुत रॉयल लगता है। ये नेकलेस उन मैरिड वूमन के लिए परफेक्ट है जो सिंपल लेकिन क्लासी ज्वेलरी पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉइन ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

इसमें पुराने सिक्कों (coin) का डिजाइन बना होता है। यह डिज़ाइन आपको रॉयल और क्लासिकल टच देता है। खासकर ब्लैक साड़ी या सिंपल व्हाइट सूट पर ये बहुत ही एलीगेंट दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

घुंघरू वाला ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

अगर आप चाहती हैं थोड़ा ड्रामेटिक और डिफरेंट लुक, तो लाल, हरे या नीले बीड्स के साथ घुंघरू वाला ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस चुनें। यह हर फेस्टिव ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच बनेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी-लेयर ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

3-4 लेयर्स वाले ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस का लुक बेहद रॉयल और ट्रेडिशनल लगता है। इसे आप फेस्टिव आउटफिट और शादी-ब्याह के फंक्शन्स में आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

नेकलेस-स्टड कॉम्बो डिजाइंस, 22KT गोल्ड में चुनें फैसी डिजाइंस

घर की लक्ष्मी को कर दें खुश, नवरात्रि में दें 2 ग्राम के फैंसी झुमका डिजाइन

स्पेशल बनाएं बीवी का बर्थडे, 22KT में गिफ्ट करें सोने के टॉप्स

Hand Kada स्टाइल 6 ब्रेसलेट, गोल्ड पॉलिश में मॉडर्न डिजाइंस