Hindi

सैयां के दिल में बजेगी गिटार ! पहनें Silver बिछिया की फैंसी डिजाइन

Hindi

सिंगल चांदी की बिछिया

हर ऊंगली में बिछिया पहनने की बजाय इस बार रंग-बिरंगे नगों पर ऐसी चांदी की बिछिया खरीदें। ये हल्की-भारी चेन सभी के साथ प्यारी लगती है। जोहरी के यहां कई वैरायटी में मिल जाएगी।

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

थ्री पीस बिछिया सेट विद चेन

जो महिलाएं आज भी थ्री पीस बिछिया पहनती हैं। वह अलग-अलग लुक की बजाय थ्री पीस पर चेन वाली चांदी की बिछिया लें। ये हल्की और भारी दोनों डिजाइन में खरीदी जा सकती है। 

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

राउंड शेप बिछिया

ऑफिस जाती है तो ज्यादा छमछम तो नहीं चाहिए होगी। आप राउंड शेप पर ऐसी लाइटवेट बिछिया पहनें। जो पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ कंफर्ट+लुक भी ऐलीगेंट देगी। 

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

नग वर्क बिछिया डिजाइन

ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं हैं तो रंग-बिरेंग पत्थर पर तैयार ऐसी बिछिया डिजाइन पहनें। ये हल्की भी गॉर्जियस लुक दे रही है। आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए इसे चुनें।

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

एडजेस्टबल बिछिया विद नग

आप ज्यादा घुंघरू या भारी वर्क पसंद नहीं करती हैं तो एडजेस्टबल पैटर्न वाली चांदी की बिछिया डिजाइन खरीदें। ये डेली और ऑफिस जाने वाली महिलाओं को खूब पसंद आती है। 

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

फ्लावर वाली चांदी की बिछिया की डिजाइन

फ्लावर स्टाइल ये सिल्वर बिछिया थोड़ी महंगी पड़ सकती हैं। जहां पर स्टोन और क्रिस्टल पर बिछिया तैयार की गई है। बीच में लगा छोटा सा हरा नग खूबसूरती बढ़ा रहा है। 

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

हार्टशेप सिल्वर बिछिया

हार्ट शेप सिल्वर बिछिया महिलाओं की पहली पसंद रहती है। आप कुछ लाइटवेट और हर रोज पहनने के लिए ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। सुनार के यहां ये कई रेंज और डिजाइन में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers

असली-नकली में नहीं कर पाएंगी फर्क ! पहनें Gold Plated Earrings

Akshaya Tritiya पर कमाऊ बिटिया दें सौगात, 4gm में खरीदें गोल्ड चेन

1 ग्राम में इमोशनल कनेक्शन! बेटी पहनाएं गोल्ड Mini Pendant

2 से 10 काले मोती भी मंगलसूत्र की बनाएं रखेंगे मजबूती! चुनें 6 डिजाइन