सिर्फ चांदबाली पहन बढ़ाएं चेहरे का नूर, 200 के अंदर खरीदें डिजाइन
jewellery Dec 03 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:gemini ai
Hindi
झुमका स्टाइल चांदबाली
आपको हैवी चांदबाली में झुमका लुक चाहिए तो भी आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे इयररिंग्स में लंबी लटकन इसे रीगल लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सिडाइज मीनाकारी चांदबाली
ब्लैक या फिर व्हाइट साड़ी में ऑक्सिडाइज मीनाकारी चांदबाली खूब जमती हैं। आप ऐसी साड़ी के साथ चाहे तो लाइट वेट चोकर भी पहन सकती हैं।
Image credits: gemini ai
Hindi
गोल्ड प्लेटेड चांदबाली डिजाइन
आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो गोल्ड प्लेटेड चांदबाली के फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स के लिए आपको मात्र 200 से 300 रु खर्च करने होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन मोती चांदबाली
ग्रीन मोती वाले चांदबाली को लाल या फिर काली साड़ी के साथ पेयर करें। आपको ऐसे इयररिंग्स के साथ हैवी नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक कुंदन चांदबालियां
पिंक सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो कुंदन वाली चांदबालियां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होंगी।
Image credits: gemini ai
Hindi
लेवेंडर चांदबाली डिजाइन
मार्केट में आपको आसानी से ड्रेस के कलर की चांदबालियां कम दामों में मिल जाएंगी। आपको चांदबालियों को अपनी ड्रेस या साड़ी के साथ मैच कराना है।