Hindi

ग्लोबल ब्यूटी आइकन बनीं हरनाज संधू, 8 ग्लैमरस लुक्स को आप करें कॉपी

Hindi

सबसे खूबसूरत फेस में शामिल हुई हरनाज संधू

अमेरिकी संस्थान टीसी कैलेंडर ने इस साल की सबसे खूबसूरत 100 महिलाओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें हरनाज संधू को 55 वां स्थान मिला है। इस लिस्ट में ये उनका तीसरा साल है।

Image credits: Instagram@harnaazsandhu_03
Hindi

खूबसूरती की मिसाल है हरनाज संधू

हरनाज संधू इंडिया को इंटरनेशनली रिप्रेजेंट कर चुकी है और उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। इस पिंक कलर की ऑफ शोल्डर सैटिन ड्रेस में भी वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram@harnaazsandhu_03
Hindi

हॉल्टर नेक फ्रिंज ड्रेस में हरनाज का ग्लैमरस लुक

हरनाज सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक नजर आता है। इस पेस्टल कलर की हॉल्टर नेक फ्रिंज ड्रेस में हरनाज अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram@harnaazsandhu_03
Hindi

हरनाज का क्यूट लुक

हरनाज संधू इस ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस में भी बहुत क्लासी और क्यूट लग रही है। शॉर्ट ड्रेस में हरनाज अपनी हाइट को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram@harnaazsandhu_03
Hindi

हरनाज के लुक को आप भी करें रीक्रिएट

अगर आप भी हरनाज संधू की तरह अपने लुक को एन्हांस करना चाहती हैं, तो उनकी तरह ब्लैक कलर के बेस में शॉर्ट ड्रेस कैरी करें, जिसमें ऑल ओवर सीक्वेंस वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@harnaazsandhu_03
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट मिडी पोल्का डॉट ड्रेस

हरनाज जैसे ग्लैमरस लुक के लिए आप लॉन्ग मिडी ड्रेस कैरी करें। ब्लैक एंड व्हाइट इस पोल्का डॉट ड्रेस में पफ स्लीव्स दी हुई है। इसके साथ उन्होंने शॉर्ट हैंडबैग कैरी किया है।

Image credits: Instagram@harnaazsandhu_03
Hindi

सीक्वेंस को-ओर्ड सेट लुक में क्लासी लगीं हरनाज

हरनाज संधू की तरह आप भी किसी पार्टी में इस तरीके का सीक्वेंस वर्क किया हुआ शॉर्ट्स और ब्लेजर वाला एक ट्रेंडी को-ओर्ड सेट ट्राई करें। 

Image credits: Instagram@harnaazsandhu_03

स्कैल्प ब्लाउज डिजाइन, नई बहू को सादगी में भी देंगे सुंदरता

Rs 500 में खरीदें ट्रेंडी 7 कुर्ती, स्कर्ट-जींस को दें फ्यूजन ट्विस्ट

कंधे तक बालों के लिए बेस्ट 7 हेयरस्टाइल, माधुरी दीक्षित की तरह पाएं ब्यूटी

क्रोशिया हेयर स्टाइल है नया ट्रेंड, एस्थेटिक लुक के लिए करें 6 हेयरडू