बार्बी जैसा दिखने 37 साल की महिला ने कैसे कम किया 90 kg WEIGHT?
Other Lifestyle Aug 08 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है यह महिला
37 वर्षीय कायाला लावेंडे नाम की यह महिला अमेरिका की रहने वाली है, जो इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन को लेकर सुर्खियों में हैं।
Credits: Instagram
Hindi
90 किलो वजन घटाकर बनी बार्बी डॉल
कायाला लावेंडे कभी 152 किलो की होती थी, लेकिन उन्होंने कुछ ही समय में 90 किलो वजन घटाकर एकदम बार्बी डॉल जैसा लुक कर लिया है।
Credits: Getty
Hindi
बार्बी डॉल की तरह दिखने लगी है कायला
इन तस्वीरों को देखकर आप भी यही सोचेंगे कि यह महिला तो हूबहू बार्बी डॉल की तरह लग रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
पहले ऐसी दिखती थी कायाला लावेंडे
कायाला लावेंडे 2 साल पहले तक काफी मोटी हुआ करती थी। उन्हें प्लेन में बैठने के लिए भी 2 सीट लगती थी।
Image credits: Instagram
Hindi
मोटापे के चलते हो गई थी गंभीर बीमारी
कायला के बढ़े हुए वजन के कारण उन्हें थायराइड, क्रॉनिक लिपिडेमिया जैसी गंभीर बीमारियां भी हो गई थी और उन्हें इसके चलते काफी शर्मिंदा होना पड़ता था।
Image credits: Instagram
Hindi
इस तरह कायाला ने कम किया वजन
अपनी वेट लॉस जर्नी शुरू करने के लिए कायला ने सबसे पहले पास्ता, ब्रेड, पिज़्ज़ा आइसक्रीम जैसी कार्ब्स वाली चीजों का सेवन करना बंद किया।
Image credits: Instagram
Hindi
सर्जरी करवाकर पेट और हाथ का फैट किया कम
इस महिला ने वेट लॉस करने के लिए गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी भी करवाई। जिसमें उनके पेट और हाथ से एक्स्ट्रा फैट को निकाला गया।
Image credits: Instagram
Hindi
कायला ने हेल्दी आदतें अपनाई
सिर्फ सर्जरी ही नहीं कायाला लावेंडे ने एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाई और वेट ट्रेनिंग, कार्डियो एक्सरसाइज के साथ ही बैलेंस डाइट पर फोकस किया।
Image credits: Instagram
Hindi
62 किलो की हो गई है कायाला लावेंडे
बार्बी डॉल की तरह दिखने वाली कायाला लावेंडे अब केवल 62 किलो की है और अपने वेट को मेंटेन रखने के लिए बैलेंस डाइट और हफ्ते में 6 दिन वेट ट्रेनिंग करती हैं।