अनुपमा यानी रूपाली इसमें व्हाइट कलर के एम्ब्रॉयडरी सूट में दिखाई दे रही हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। ऐसे सूट्स आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह खरीद सकती हैं।
इसमें रूपाली ब्लू कलर के अनारकली सूट में दिखाई दे रही हैं। अगर आप ऐसा कुछ पहनती हैं, तो सबकी निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी। ऐसे सूट्स 1000 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।
रुपाली ने इसमें हाई-लो सूट पहना है, जो आज कल काफी ट्रेंड में है। अगर आप ऐसा कुछ ट्राई करती हैं, तो इसमें आप काफी यंग लगेंगी।
रुपाली ने इसमें रेड और गोल्डन कॉम्बिनेशन का सलवार सूट पहना है। ऐसे सूट्स शादी से लेकर पूजा तक में पहनने के लिए बेस्ट है। यह आप पर काफी खूबसूरत लगेगा।
इसमें रुपाली गोल्डन कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी फ्रॉक सूट में नजर आ रही हैं। रुपाली का यह फुल स्लीव सूट काफी रॉयल लग रहा है। ऐसे सूट्स आप ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
रुपाली इसमें काफ्तान सूट में दिखाई दे रही हैं। ऐसे सूट्स को आप हर मौकों पर पहन सकती हैं। इस पीच रेयॉन कॉटन सूट के साथ रुपाली ने फ्लेयर प्लाजो कैरी किया हुआ है।