45+ में भी दिखेंगी जवान! कॉपी करें Anupamaa जैसे 6 सूट
Hindi

45+ में भी दिखेंगी जवान! कॉपी करें Anupamaa जैसे 6 सूट

प्लाजो सूट
Hindi

प्लाजो सूट

अनुपमा यानी रूपाली इसमें व्हाइट कलर के एम्ब्रॉयडरी सूट में दिखाई दे रही हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। ऐसे सूट्स आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
 अनारकली सूट
Hindi

अनारकली सूट

इसमें रूपाली ब्लू कलर के अनारकली सूट में दिखाई दे रही हैं। अगर आप ऐसा कुछ पहनती हैं, तो सबकी निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी। ऐसे सूट्स 1000 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
हाई-लो सूट
Hindi

हाई-लो सूट

रुपाली ने इसमें हाई-लो सूट पहना है, जो आज कल काफी ट्रेंड में है। अगर आप ऐसा कुछ ट्राई करती हैं, तो इसमें आप काफी यंग लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सलवार सूट

रुपाली ने इसमें रेड और गोल्डन कॉम्बिनेशन का सलवार सूट पहना है। ऐसे सूट्स शादी से लेकर पूजा तक में पहनने के लिए बेस्ट है। यह आप पर काफी खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रॉक सूट

इसमें रुपाली गोल्डन कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी फ्रॉक सूट में नजर आ रही हैं। रुपाली का यह फुल स्लीव सूट काफी रॉयल लग रहा है। ऐसे सूट्स आप ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

काफ्तान सूट

रुपाली इसमें काफ्तान सूट में दिखाई दे रही हैं। ऐसे सूट्स को आप हर मौकों पर पहन सकती हैं। इस पीच रेयॉन कॉटन सूट के साथ रुपाली ने फ्लेयर प्लाजो कैरी किया हुआ है।

Image credits: Social Media

गोल्डन-सिल्वर हुआ पुराना, ट्रेंड में है Floral Earrings की ये डिजाइन

बाबू-सोना हो गए हैं बूढ़े, यहां बॉयफ्रेंड के लिए हैं 7 निकनेम

सोना नहीं पहनें Silver Mangalsutra, लोग पूछेंगे प्लेटिनम है क्या?

नये जमाने की 'जीनत अमान' लगेंगी आप ! पहनें पोल्का डॉट सलवार सूट