Hindi

पोल्का फैशन का नया अंदाज: साल 2024 के 5 सुपरहिट आउटफिट्स!

Hindi

देखें इस साल की ट्रेंडी पोल्का आउटफिट

चित्रांगदा सिंह से लेकर श्रेया सरन तक, बॉलीवुड हसीनाओं ने पोल्का डॉट्स में ढाया कहर! देखें 2024 के सबसे स्टाइलिश पोल्का आउटफिट्स।

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का-डॉट ब्लू ड्रेस

चित्रांगदा सिंह ने पोल्का-डॉट ब्लू ड्रेस पहनी है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन, स्लिट कट है। इस ड्रेस को आप पार्टी के लिए हील और जैकेट  के साथ पेयर करें और क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का डॉट टॉप एंड स्लैक्स

रकुल प्रीत ने ब्लैक पोल्का-डॉट डिजाइन वाला ऑफ-द-शोल्डर व्हाइट टॉप, स्ट्रेट-फिट लाइम-कलर स्लैक्स पहना है। ये आउटफिट आउटिंग से लेकर डेट तक हर ओकेजन के लिए परफेक्ट रही।

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का-डॉट प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस

श्रेया सरन पोल्का-डॉट प्रिंट वाले ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत और परियों की तरह लग रही हैं। पोल्का-डॉट वाली इस ड्रेस को आप क्रिस्मस या न्यू ईयर पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोलका बॉडीकॉन ड्रेस

स्लिट वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, ये स्ट्रैपलेस ड्रेस लॉन्ग लेंथ में है और ब्लैक एंड व्हाइट के परफेक्ट कलर को मैच कर रही है। यह खूबसूरत ड्रेस इस लोगों को खूब पसंद आया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पोलका मिनी ड्रेस

रेड और व्हाइट पोल्का प्रिंट के साथ श्वेता तिवारी की ये मिनी ड्रेस स्लिट कट बेहद शानदार पीस है। मिनी ड्रेस का फैशन तो अभी है ही साथ ही इसमें पोलका प्रिंट ने फिर से नयापन ला दिया है।

Image credits: Instagram

धक-धक करेगी पिया की हार्ट बीट, 1st नाइट पर पहनें Off Shoulder Blouse

Divyanka Tripathi के 8 हेयरस्टाइल, शादी हो या ऑफिस हर मौके पर परफेक्ट

आलिया भट्ट के 8 सफेद साड़ी लुक्स: चांद भी लगेगा फीका!

देवर की शादी में होगा भाभी का जलवा, पहनें दिव्यांका त्रिपाठी से लहंगे