Hindi

7 Flower Plants लगा लिए तो 24 घंटे खुशबू से महकेगा आपका अंगना

Hindi

कामिनी

कामिनी सुगंधित फूलों वाला छोटा पौधा है। एक बार आपने कामिनी के फूल का पौधा लगा दिया तो पौधे में 4-5 साल या इससे अधिक समय तक फूल खिलते रहेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

मधुमालती

रंगून लता को भारत में मधुमालती के पौधे के नाम से जानते हैं। रंगून लता को आप अपनी बालकनी में लगा सकते हैं, इसकी अनोखी सुगंध आपके घर और बालकनी के वातावरण को मनमोहक बनाएगी।

Image credits: Social media
Hindi

लैवेंडर

लैवेंडर के फूल और पत्ते अपनी अच्छी सुगंध की वजह से मशहूर हैं। इसे आप बीज या कटिंग दोनों से लगा सकते हैं। लैवेंडर के पौधे मच्छर भगाने और हवाओं को शुद्ध करने में मदद करते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

मोगरा

भारत में मोगरा का पौधा प्रुमुख खुशबू वाले पौधों में से एक है, जिसे आप अपनी बालकनी में लगा सकते हैं। इसकी खुशबू का उपयोग इत्र, साबुन, तेल इत्यादी बनाने में किया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

गुलाब

गुलाब बारहमासी फूल वाला पौधा है और इसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लोग इसकी मीठी सुगंध और अलग-अलग किस्मों और रंगों की वजह से काफी पसंद करते है।

Image credits: Social media
Hindi

रजनीगंधा

तेज सुगंधित गंध के कारण रजनीगंधा भारत के सुगंधित फूलों में शामिल है। पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए सामान्य पानी देना, खाद देना, प्रतिदिन 6-8 घंटे धूप देना और नमी की जरुरत होती है।

Image credits: Social media
Hindi

मैग्नोलिया

मैगनोलिया एक छोटे पेड़ जैसा पौधा है जिसे गमले या ग्रो बैग में उगाया जा सकता है। अच्छी महक और बालकनी को सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिए आप मैगनोलिया के पौधे लगा सकते हैं।

Image Credits: Social media