Hindi

1500 खंभों पर टिका संगमरमर का मंदिर, जादू से कम नहीं यहां भगवान दर्शन!

Hindi

भारत खूबसूरत मंदिरों में से एक

राजस्‍थान के उदयपुर से तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी पर स्‍थित रणकपुर में स्‍थित जैन मंदिरों को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं। यह भारत के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

1444 खंभों पर टिका मंदिर

भारत में ये एक ऐसा संगमरमर का मंदिर है जो जिसकी विशेषता इसके सैकड़ों खम्भे हैं। स्‍थापत्‍य कला के साथ नक्‍काशी और विशेष रूप से 1444 खंभों पर टिकने के कारण दुनिया में आश्‍चर्य है। 

Image credits: social media
Hindi

संगमरमर से बना मंदिर

मंदिरों की खासियत पूरी तरह से संगमरमर से बना होना है। इन सभी खंभों से जहां से भी आपकी दृष्टि जाती है, वहीं से मुख्‍य मूर्ति के आपको दर्शन होंगे, जो कि जादू की तरह से लगता है।

Image credits: social media
Hindi

जैन धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल

यह मंदिर बेहद खूबसूरती से तराशे गए हैं। राजस्थान के रणकपुर में स्‍थित ये जैन मंदिर जैन धर्म के पांच प्रमुख तीर्थस्‍थलों में से एक है। 

Image credits: social media
Hindi

संगमरमर से बनीं 4 विशाल मूर्तियां

मंदिर के मुख्य गृह में तीर्थंकर आदिनाथ की संगमरमर से बनी चार विशाल मूर्तियां हैं। मंदिर में 76 छोटे गुम्बदनुमा पवित्र स्थान, चार बड़े प्रार्थना कक्ष तथा चार बड़े पूजन स्थल हैं। 

Image credits: social media
Hindi

15वीं शताब्दी में हुआ निर्माण

इन मंदिरों का निर्माण 15वीं शताब्‍दी में राणा कुंभा के शासनकाल में हुआ था। इन्‍हीं के नाम पर इस जगह का नाम रणकपुर पड़ा और ये आज दुनियाभर में फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

बिना मशीनों के बने मंदिर

इन मंदिरों को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि ऐसे विशाल मंदिर उस दौर में बनाएं गए हैं, जहां ना तो मशीनें थीं और ना ही दूसरे कौशल के लिए इंजीनियरिंग थी।

Image Credits: social media