Hindi

पुरानी साड़ी है कमाल की, इन 7 तरीकों से करें रि-यूज

Hindi

साड़ी से स्टाइलिश ड्रेस बनाएं

अगर पुरानी साड़ी का कपड़ा सही कंडिशन में है तो इससे हम स्टाइलिश ड्रेस बनवा सकते हैं। बनारसी, सिल्क, या कॉटन साड़ी से बने ड्रेस आपके वार्डरोब में चार-चांद लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कुर्ती

अगर आपकी पुरानी साड़ी का कपड़ा अभी भी अच्छी स्थिति में है, तो आप उससे एक सुंदर कुर्ता बनवा सकती हैं। साड़ी का पल्लू कुर्ते के दुपट्टे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

कुशन कवर

पुरानी साड़ी से आप कुशन कवर बना सकते हैं। रिच टेक्सचर और रंग वाली साड़ी से कुशन कवर बनाए। ये सोफे पर एक खूबसूरत लुक क्रिएट करेगा।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी से बनाएं टोट बैग्स

साड़ी से हम टोट बैग्स बना सकते हैं।आप साड़ी के आकर्षक बॉर्डर और प्रिंट्स का इस्तेमाल करते हुए एक यूनिक बैग तैयार कर सकती हैं।ये बैग्स शॉपिंग या कैजुअल आउटिंग के लिए एकदम सही होंगे।

Image credits: social media
Hindi

पर्दा

पतली झीनी साड़ी से आप पर्दा बना सकते हैं। यह घर के इंटीरियर को एक पारंपरिक और एलीगेंट लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

टेबल कवर

साड़ी से आप टेबल कवर भी बना सकते हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। बस टेलर को 100 रुपए दीजिए और शानदार कवर तैयार हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

बेड कवर

आप साड़ी से बेड कवर बना सकती हैं। ये आपके बेडरूम में खूबसूरत और यूनिक लुक क्रिएट करने का काम कर सकती है।

Image Credits: social media