Hindi

ब्लैक से ब्लू तक, शिवांगी जोशी के 7 साड़ी लुक्स जो बदलेगी आपकी स्टाइल!

Hindi

टेसल साड़ी

टेसल साड़ी की ये डिजाइन बहुत ट्रेंडी और स्टाइलिश है। एनुअल डे से लेकर शादी और इवेंट में पहनने के लिए खूबसूरत है।

Image credits: Shivangi Joshi Instagram
Hindi

शिमर साड़ी

शिमर साड़ी की ये डिजाइन आजकल पार्टी फंक्शन में काफी पसंद किए जाते हैं। साड़ी के ये लुक काफी रिगल और क्लासी लगेंगे।

Image credits: Shivangi Joshi Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा लहरिया साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी एवरग्रीन फैशन बन चुकी है। साड़ी की ये डिजाइन आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी। लहरिया पैटर्न में ये सिंपल साड़ी स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Shivangi Joshi Instagram
Hindi

नेट साड़ी

नेट फैब्रिक में साड़ी की ये डिजाइन सीक्वेंस वर्क के साथ आएगी। ये पहनने में स्टाइलिश और पार्टीवियर पीस है, जिसे आप पार्टी फंक्शन के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: Shivangi Joshi Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। शादी ये फिर पार्टी में पहनने के लिए आप इस तरह की स्टाइलिस साड़ी ले सकते हैं।

Image credits: Shivangi Joshi Instagram
Hindi

जरी वर्क साड़ी

पहाड़ी साड़ी में ये जरी वर्क वाली डिजाइन ट्रेडिशनल और रॉयल है। शादी ब्याह में पहनने के लिए इस तरह की साड़ी बहुत पसंद की जाती है।

Image credits: Shivangi Joshi Instagram
Hindi

साटन साड़ी

साटन साड़ी इस साल की ट्रेंडी साड़ी में से एक रही, अगर आपको 2025 की ट्रेंडी और फैशनेबल साड़ी चाहिए तो आप इस तरह की खूबसूरत साटन साड़ी ले सकते हैं।

Image credits: Instagram

2025 के 8 हॉटेस्ट नेल आर्ट ट्रेंड्स, कौन सा है आपका फेवरेट?

सेलेब्स की असली फैमिली! इन स्टार्स के Pets के बिना नहीं गुजरता एक दिन

पैठनी से कांचीपुरम तक, देखें सोने के धागों से सजी लाखों की नीता अंबानी की साड़ियां

सस्ते गेंदे के फूल हेयरस्टाइल को देंगे गजब लुक, दुल्हन हल्दी के लिए करें ट्राय