समर टेस्ट और पेट दोनों करेंगे बल्ले-बल्ले, जब खाएंगे ये 7 तरह का रायता
Other Lifestyle May 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
कद्दू का रायता
कद्दू का रायता बनाने के लिए पहले इसे बारीक काट लें। फिर उबाल लें। इसके बाद दही में मिलाएं और फिर नमक, भुना जीरा पाउडर और चाट मसाला डालें।
Image credits: social media
Hindi
चुकंदर रायता
चुकंदर को कद्दूकस करके उसे स्टीम कर लें। फिर दही में मिलाएं। नमक, भुना जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर मिलाएं। ऊपर से कढ़ी पत्ता और सरसो का छौंक लगा दें।
Image credits: Instagram
Hindi
टमाटर का रायता
कटे हुए टमाटरों को दही में नमक, भुना जीरा पाउडर और कभी-कभी बारीक कटी हरी मिर्च या कद्दूकस खीरा को मिलाकर बनाया जाता है। यह खाने में काफी टेस्टी होता है
Image credits: freepik
Hindi
पालक का रायता
पालक के पत्तों को उबालकर, बारीक काटकर, नमक, भुना जीरा पाउडर और कभी-कभी लहसुन या सरसों जैसे मसालों के साथ दही में मिलाया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
प्याज का रायता
बारीक कटे प्याज को दही में भुना जीरा पाउडर, नमक और कभी-कभी कटा हरा धनिया या पुदीना जैसे मसालों के साथ मिलाया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
खीरे का रायता
कद्दूकस खीरे को कसे हुए दही में मिलाकर यह रायता बनाया जाता है। इसमें स्वाद के लिए भूना हुआ जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक और कभी-कभी कटा हुआ हरा धनिया मिलाकर बनाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
बूंदी रायता
बूंदी को सबसे पहले नरम करने के लिए पानी में भिगोया जाता है। फिर दही में नमक, भुना जीरा पाउडर और कभी-कभी चाट मसाला जैसे मसालों के साथ मिलाकर बनाया जाता है।