Hindi

ससुराल में 7 दिन बनाएं 7 Stuffed Paratha, सास ही नहीं ननद भी बनेगी फैन

Hindi

आलू पराठा

मसले हुए आलू को जीरा, धनिया और गरम मसाला जैसे मसालों के साथ पकाए। अब गेहूं के आटे के अंदर इसे भरें और फिर तवे पर पकाएं। अब इसे दही या अचार के साथ परोसें।

Image credits: social media
Hindi

मूली पराठा

कद्दूकस की हुई मूली को अजवाइन और हरी मिर्च जैसे मसालों के साथ मिलाकर आटे में भर दीजिए। मूली परांठे का आनंद अक्सर दही या मक्खन के साथ लिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पालक पराठा

बारीक कटी हुई पालक को जीरा और हरी मिर्च जैसे मसालों के साथ मिलाकर गेहूं के आटे में भर दिया जाता है। यह परांठा एक पौष्टिक ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

पनीर पराठा

क्रम्बल किया हुआ पनीर, हरी मिर्च, धनिया और जीरा जैसे मसालों के साथ मिलाकर, आटे के अंदर भरा जाता है। यह एक प्रोटीन से भरपूर चॉइस है।

Image credits: social media
Hindi

गोभी पराठा

कद्दूकस की हुई फूलगोभी को अदरक, हरी मिर्च और धनिया जैसे मसालों के साथ मिलाकर, आटे में भर दिया जाता है। यह पराठा स्वादिष्ट होता है और रायता या अचार के साथ अच्छा लगता है।

Image credits: social media
Hindi

प्याज पराठा

बारीक कटे हुए प्याज को लाल मिर्च पाउडर और धनियां जैसे मसालों के साथ मिलाकर आटे के अंदर भर दीजिए। प्याज का पराठा स्वादिष्ट होता है और इसका आनंद दही के साथ लें।

Image credits: social media
Hindi

मिक्स पराठा

गाजर, मटर और बीन्स जैसी बारीक कटी हुई मिक्स सब्जियों को मसालों के साथ पकाया जाता है और आटे के अंदर भरा जाता है। यह एक पौष्टिक और कलरफुल ऑप्शन है।

Image Credits: social media