आज-कल वी नेक ब्लाउज बहुत ट्रेंड में है। छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर यह डिजाइन बेहद सुंदर लगता है। इस तरह के ब्लाउज का गले का आकार वी शेप में होता है।
इस तरह के ब्लाउज में नेक सिंपल होते हैं। ये एक मॉडर्न और फैशेनेबल लुक देते हैं। अगर आप किसी तरह के प्रोफेशनल इवेंट में जाना चाहती हैं तो इसे पहन सकती है।
सिंपल साड़ी के साथ फुल स्लीव्स वाले प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगते हैं। खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें। मॉर्डन टच देने के लिए बेल्ट लगाएं।
हमेशा ध्यान रखें कि पेप्लम स्टाइल ब्लाउज के साथ आपको पल्ला की पतली प्लेट्स बनाकर साड़ी ड्रेप करनी चाहिए। ये आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक देते हैं।
ऑफ स्लीव में आप ऐसे ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज चुन सकती हैं। ये काफी सिंपल और सस्ते मिल जाते हैं। ये डिजाइन ट्रेंड में होने के कारण आप इसे किसी भी पार्टी और ईवेंट्स में पहन सकती है।
हाई नेक ब्लाउज आपके गले को ढक कर रखता है। आप नेकलाइन पर हैवी वर्क करा सकती हैं। इसके साथ हमेशा लाइट वर्क या प्लेन साड़ी वियर करें, इससे बेहद क्लासी लुक मिलेगा।
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन वेस्टर्न के साथ-साथ एथनिक वियर में भी अपनी जगह बना ली है। यह आपको काफी ग्लैमरस और एलिगेंट लुक देता है।