Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर करें ये 8 ट्रेंडी Blouse, सब करेंगे तारीफ

Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद चोलीकट

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ अगर आप संस्कार के साथ-साथ स्टाइल फ्लॉन्ट करना चाहती है तो इस डिजाइन का ब्लाउज चुनें। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ चोली कट डिजाइन काफी शानदार लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज

ग्रीन कलर के ऑर्गेंजा साड़ी के साथ फ्लावर प्रिंट वी-नेक ब्लाउज में कियारा काफी सुंदर दिख रही हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ जोड़कर स्टाइलिश लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज

अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए मैचिंग ऑर्गेना साड़ी के साथ एक आकर्षक वन-शोल्डर ब्लाउज़ चुनें। लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए फ्रेंच बन बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक पैडेड ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप पैडेडे वी नेक ब्लाउज चुन सतकी हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने ब्लाउज का गला ज्यादा डीप नहीं रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज

ब्रॉड-स्ट्रैप ब्लाउज़ के साथ मॉर्डन वाइब्स को अपनाएं। लुक को बेहतर बनाने के लिए अपनी साड़ी के साथ हाफ-अपडो हेयरस्टाइल चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक ब्लाउज

स्लीक बन के साथ क्लासिक हाई-नेक ब्लाउज एक बोल्ड लुक देगा। ग्लैमर को बढ़ाने के लिए आप इसे ड्रॉप इयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस

ऑर्गेंजा या टिशू साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी ट्रेंडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन लुक देता है। आप प्लेन साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज चुनें।

Image credits: Instagram

दवा के रैपर से बनाएं 7 अमेजिंग DIY Craft, कंपटीशन में मिलेगा 1st Prize

Office में लगेंगी स्टाइलिश, समर के लिए सिलवा लें ये 8 सूट डिजाइंस

लहरिया का नया अंदाज: ड्रेस ऐसी जो चुराएंगी सबका दिल

सोने सा लगेगा अंग, पहनें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड 8 गोल्डन साड़ी