ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर करें ये 8 ट्रेंडी Blouse, सब करेंगे तारीफ
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Pinterest
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज विद चोलीकट
ऑर्गेंजा साड़ी के साथ अगर आप संस्कार के साथ-साथ स्टाइल फ्लॉन्ट करना चाहती है तो इस डिजाइन का ब्लाउज चुनें। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ चोली कट डिजाइन काफी शानदार लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज
ग्रीन कलर के ऑर्गेंजा साड़ी के साथ फ्लावर प्रिंट वी-नेक ब्लाउज में कियारा काफी सुंदर दिख रही हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ जोड़कर स्टाइलिश लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वन शोल्डर ब्लाउज
अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए मैचिंग ऑर्गेना साड़ी के साथ एक आकर्षक वन-शोल्डर ब्लाउज़ चुनें। लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए फ्रेंच बन बनाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
वी नेक पैडेड ब्लाउज
ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप पैडेडे वी नेक ब्लाउज चुन सतकी हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने ब्लाउज का गला ज्यादा डीप नहीं रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज
ब्रॉड-स्ट्रैप ब्लाउज़ के साथ मॉर्डन वाइब्स को अपनाएं। लुक को बेहतर बनाने के लिए अपनी साड़ी के साथ हाफ-अपडो हेयरस्टाइल चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई नेक ब्लाउज
स्लीक बन के साथ क्लासिक हाई-नेक ब्लाउज एक बोल्ड लुक देगा। ग्लैमर को बढ़ाने के लिए आप इसे ड्रॉप इयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस
ऑर्गेंजा या टिशू साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी ट्रेंडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन लुक देता है। आप प्लेन साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज चुनें।