समर में किचन गार्डन में उगाये ये 8 सब्जियां, गुलजार दिखेगी बगिया
Other Lifestyle Apr 05 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
बैंगन
अगर आपको बैंगन पसंद है तो फिर इसे किचन गार्डन में उगा सकती हैं। दो गमले में इसे लगाए और एक पौधे से दो से चार किलो तक बैंगन निकल आता है।
Image credits: freepik
Hindi
भिंडी
गर्मी का मौसम भिंडी के पैदावार के लिए अच्छा होता है। आप किचन गार्डन में इसे भी लगा सकते हैं। ऑर्गेनिक खाद और नेचुरल कीटनाशक स्प्रे करके इसकी देखभाल कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
खीरा
गर्मी में खीरा खाने से मन और तन दोनों हेल्दी रहते हैं। खीरा आप अपने किचन गार्डन में आराम से उगा सकते हैं। सही मात्रा में इसमें पानी दें।
Image credits: social media
Hindi
हरी मिर्ची
किचन में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है हरी मिर्च। आप किचन गार्डन में हरी मिर्च उगा सकती हैं। खाद, पानी और कीटनाशक का सही इस्तेमाल करना होता है।
Image credits: social media
Hindi
लौकी
लौकी को आप अपने किचन गार्डन में जगह दे सकते हैं। गर्मी में लौकी लगाने के 2 महीने के भीतर इसके फूल आने लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
टमाटर
समर टमाटर के पैदावार के लिए सही मौसम होता है। आप घर के गार्डन में चेरी टमाटर, नॉर्मल टमाटर का पौधा लगा सकते हैं। फ्रेश टमाटर खाने का मजा ही कुछ और है।
Image credits: freepik
Hindi
धनिया
फ्रेश धनिया के बिना किसी भी डिश का स्वाद अधूरा लगता है। जब तक सब्जी से धनिया का अरोमा ना निकले खाने में मजा नहीं आता है। आप किचन गार्डन में धनिया भी लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सफेद प्याज
गर्मी के मौसम में आप गमले में सफेद प्याज को उगा सकते हैं। इसकी देखभाल करना आसान होता है। खाने का स्वाद बढ़ जाएगा जब आप फ्रेश प्याज इस्तेमाल करते हैं।