हनीमून में पति के साथ डिनर डेट पर जा रही है तो अदा शर्मा जैसी ऑफ शोल्डर एंब्रायडरी ड्रेस पहन पति को सरप्राइज कर सकती हैं।
प्लेन फ्लेयर ड्रेस में अदा शर्मा किसी परी से कम नहीं लग रही है। आप बिना एंब्रॉयडरी की फ्लेयर पिंक ड्रेस पहनें। साथ में ओपन हेयरस्टाइल कैरी करें।
अगर हनीमून के लिए सस्ते दाम की ड्रेस खरीदना चाहती है तो फ्लोर लेंथ डिजिटल ड्रेस खरीदें। इसमें आपको एक साथ कई रंग मिल जाएंगे।
बुनी हुई सफेद स्कर्ट और ब्रॉलेट स्टाइल टॉप पहन आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। ऐसी ड्रेस आपको आसानी से ₹2000 के अंदर मिल जाएगी।
अगर आप अपना सिजलिंग लुक हनीमून में रिवील करना चाहती हैं तो प्लंजिंग नेकलाइन वाले सैटिन ड्रेस पहनें। आप रेड, ग्रीन या फिर पिंक कलर चुन सकती हैं।
पफ स्लीव वाले क्रॉप टॉप और एंब्रॉयडरी वर्क वाले पैंट या शरारा साथ में कूल लुक देते हैं। दिन में घूमने के लिए ऐसे ड्रेस चुनें।
20 साल भी दिखेंगे नए ! टॉप्स छोड़ पहनें 2gm के लटकन वाले Gold Earrings
खूब लड़ेगी हर मर्दानी... जीवन में अपनाएं रानी लक्ष्मीबाई के ये 10 वचन
ज्यादा काले मोती कमजोर करते मंगलसूत्र! चुनें चेन वाले Sturdy 6 Design
Baby Boy Name in Sanskrit: ये 7 नाम वाले बच्चे होते हैं सर्वशक्तिमान