Hindi

21 Days Workout Challenge, जिससे अलाया फर्नीचरवाला पाया टोंड फिगर

Hindi

क्या है 21 डे नो ब्रेक वर्कआउट चैलेंज

21 डे नो ब्रेक वर्कआउट चैलेंज में आपको 21 दिनों तक हार्डकोर वर्कआउट करना होता है और इस बीच आप एक भी दिन छुट्टी नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने से वेट लॉस तेजी से होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

21 डे नो ब्रेक वर्कआउट चैलेंज में कौन सी एक्सरसाइज है शामिल

21 डे नो ब्रेक वर्कआउट चैलेंज में योग, बॉक्सिंग, जिम में कार्डियो, रनिंग, स्विमिंग, साइकलिंग जैसी कार्डियोवैस्कुलर एक्टिविटी शामिल होती है।

Credits: Instagram
Hindi

अलाया फर्नीचरवाला का फिटनेस सीक्रेट

अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि उन्होंने 21 दिन तक बिना ब्रेक का वर्कआउट चैलेंज लिया और उसके बाद उन्हें खुद में ड्रास्टिक ट्रांसफॉर्मेशन नजर आया।

Image credits: Instagram
Hindi

बीमार होने के बाद भी नहीं छोड़ा वर्कआउट

अलाया फर्नीचरवाला ने 21 दिन तक एक भी दिन वर्कआउट में ब्रेक नहीं किया। इस बीच वह बीमार भी हुई, लेकिन उन्होंने वर्कआउट स्किप नहीं किया।

Image credits: Instagram
Hindi

डिफरेंट-डिफरेंट एक्सरसाइज करती हैं अलाया

जब एक्सरसाइज की बात आती है तो अलाया योग के अलावा, बैटल रोप एक्सरसाइ भी करती हैं, जो कंधों और बांहों की ताकत बढ़ाने में मदद करता है।

Credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया छाया अलाया फर्नीचरवाला का वर्कआउट रूटीन

अलाया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और अपने वर्कआउट रूटीन से जुड़े फोटोज शेयर करती रहती हैं। जिसमें अपने वर्कआउट के बारे में लोगों को बताती हैं।

Credits: Instagram
Hindi

फिटनेस मोटिवेशन देता आलिया का वीडियो

अलाया के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह पिंक कलर के शॉट और ब्रॉलेट पहने फिटनेस गोल देती नजर आ रही है और गजब की फ्लैक्सिबिलिटी दिखा रही हैं।

Credits: Instagram

यूपी बिहार लुटबे? तो गरबा में पहनें Shilpa Shetty जैसे 10 सतरंगी लहंगे

काली साड़ी में चहल की वाइफ ने ढ़ाया कहर, आप भी लें उनसे IDEA

स्कंदमाता करेंगी पूरी इच्छा,जब इस रंग की एथनिक ड्रेस पहन करेंगी पूजा

भारत की नहीं है सिल्क साड़ी, चाय में कीड़ा गिरने से शुरू हुई कहानी