Hindi

9 सबसे महंगे आउटफिट, जिसे पहनकर अंकिता ने BB में दिखाया हुस्न का जलवा

Hindi

लाल रंग का एम्बेलिश्ड लहंगा

अंकिता ने एम्बेलिश्ड लहंगा Irrau by Samir Mantri लेबल से था। लाइट मेकअप और मेसी बन के साथ अंकिता बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इस रेड लहंगा की कीमत 1,19,500 रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

पर्पल एंड यलो जॉर्जेट साड़ी

अंकिता की यह साड़ी अपने ब्राइट कलर्स की वजह से बहुत प्यारा लुक दे रही थी। यह Irrau by Samir Mantri लेबल से है, जिसकी कीमत 44,500 रुपये है। 

Image credits: social media
Hindi

शरारा सेट

टील ब्लू शरारा सेट के साथ अंकिता ने सिल्वर इयररिंग्स पेयर किए थे।Harshita Singhvi लेबल से आए इस शरारा की कीमत 39,760 रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

रैप ड्रेस

ट्रांसपैरेंट फॉर्म में और फुल स्लीव की वजह से अंकिता की यह रैप ड्रेस कमाल की लग रही है। यह bardot लेबल से है, जिसकी कीमत 109 डॉलर यानी 9,064 रुपये है। 

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर ड्रेस एक परफेक्ट कार्पेट लुक दे रही है। asos लेबल की इस ड्रेस की कीमत 229 डॉलर यानी 19,045 रुपये है। यह क्रेप फैब्रिक और आइवरी कलर में है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड अनारकली सूट

यह प्रिंटेड पिंक अनारकली ease kv लेबल से है और इसकी कीमत 21,952 रुपये है। यह अनारकली फुल लेंथ और स्लीवलेस लुक में है। अंकिता ने इसके साथ मैचिंग प्लेन दुपट्टा लिया था।

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसपैरेंट हाई नेक ड्रेस

अंकिता की ये रॉयल ब्लू कलर की ड्रेस deme love लेबल से है। इस ड्रेस की कीमत 19,500 रुपये है। इसे अंकिता ने डायमंड शैंडलियर्स के साथ पेयर किया है।

Image credits: social media
Hindi

स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट

अंकिता का रैप स्कर्ट के साथ वाला को-ऑर्ड सेट बहुत ही कमाल था। यह ड्रेस 𝗛𝗼𝘂𝘀𝗲 𝗼𝗳 𝗚𝗮𝘂𝗿𝗮 𝗚𝘂𝗽𝘁𝗮 लेबल से है और इसकी कीमत 9,000 रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी ड्रेस

अंकिता की यह साड़ी ड्रेस वन शोल्डर और टील कलर में होने की वजह से बहुत खूबसूरत दिख रही है। यह SAAKSHA & KINNI लेबल से है, जिसकी कीमत 22,000 रुपये है। 

Image credits: social media

गुजरात के हिडन जेम्स को करें एक्सप्लोर, इन 7 जगह पर प्लान करें हॉलीडे

बन्नो की सहेली लगेगी फायर, दोस्त की शादी में पहनें तेजा जैसे 8 आउटफिट

फोटो खींचने से लेकर लिव-इन तक, बहुत ही खतरनाक हैं UAE के ये 5 नियम

ना सूट ना शरारा, इस बार Indo-Western ड्रेस पहन लोहड़ी में लगाएं 'आग'