सलवार सूट में आप इस तरह रंग का सूट ऑफिस से लेकर कहीं घूमने के दौरान भी आसानी से पहन सकती हैं। इस तरह के सूट को प्लाजो के साथ पहनकर हाइट को लंबा दिखाएं।
अगर आपको हल्के रंग में सलवार सूट पहनना है तो आप इस तरह के सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह का सूट पार्टी और शादी में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
सिंपल और अट्रैक्टिव नजर आने के लिए आप पेस्टल पिंक कलर के सूट को सिलेक्ट कर सकती हैं, इस तरह का सूट आप ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं।
ईद पार्टी में इस तरह के सूट को वियर कर सकती हैं। इस सूट में किया गया गोल्डन वर्क सूट को एक खास लुक दे रहा हैं। ऐसा सूट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
मजेंटा कलर के सलवार- सूट में हमेशा महिलाएं खूबसूरत और भीड़ से अलग नजर आती हैं। इस तरह के सूट को आप बाजार से खरीद सकती हैं या फिर ऑनलाइन कई ऑप्शन मिल जायेंगे।
संस्कारी और स्टाइलिश का ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह से हैवी दुपट्टे वाला पटियाला सूट पहन सकती हैं। इस तरीके के सूट 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
अगर कुछ हटकर पहनने का मन है तो इस तरह का कफ्तान स्टाइल सूट चुनें। इस तरह के सूट के साथ आप गोल्डन झुमकी को पहन सकती हैं।