लड़का नहीं कह सकेंगा ना... मुंह दिखाई में पहनें Ayesha Takia से 9 सूट
Other Lifestyle Apr 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हैवी वर्क सी ग्रीन सूट
बाकि लड़कियों की तरह वेडिंग पार्टी में लहंगा, सूट और साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं? तो आप सी ग्रीन कलर के इस हैवी वर्क सूट को ट्राई करें। इसमें आप बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आएंगी।
Image credits: social media
Hindi
आइवरी शेड स्ट्रेट सूट
क्यूट एथनिक लुक चाहिए, तो आप लॉन्ग लेंथ में आने वाले इस तरह के आइवरी शेड स्ट्रेट सूट को ट्राई कर सकती हैं। यह सूट वेडिंग फंक्शन या फिर किसी भी ऑकेजन पर बेहद प्यारा लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
ब्रॉड वर्क गोल्डन डिजाइन सूट
सूट डिजाइन की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा ब्रॉड वर्क गोल्डन डिजाइन सलवार सूट पसंद किए गए। इसमें भी कई सारे लेटेस्ट डिजाइन हैं जिन्हें आप वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बॉर्डर वर्क ब्लू सूट
यह ब्लू कलर का सूट है, जिसके बेस कलर से अलग दुपट्टा दिया गया है। स्ट्रेट कट डिजाइन के इस सूट में आप छोटा गला और 3/4 साइज की स्लीव्स रखें।
Image credits: social media
Hindi
बारीक बूटी वर्क सूट
आजकल कॉटन सूट के अच्छे-अच्छे डिजाइन बन रहे हैं। जिसे आप वियर करके कम्फर्टेबल रहेंगी। आप स्टाइलिश दिखने के लिए बारीक बूटी वर्क सूट चुनें।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क नेवी ब्लू सूट
यह नेवी ब्लू कलर का जरी वर्क सूट सेट है। इस लेटेस्ट सूट पर आपको बहुत ही सुंदर वर्क देखने को मिलेगा। अगर आप ट्रेंड में चल रहा सूट पहनना चाहती हैं, तो ये एक परफेक्ट च्वॉइस रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड वर्क टील ग्रीन सूट
ये न्यू डिजाइनर सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। सिफॉन मटेरियल से बने इस सूट पर एम्ब्रॉयडरी वर्क है। इस सूट को आप किसी भी ओजेकन और बाद में वेडिंग फंक्शन पर पहन सकती हैं।