आपके पास पीले रंग की कॉटन की साड़ी है, जिसमें हैवी बॉर्डर दिया हुआ है तो आप इस तरह की लॉन्ग ड्रेस बनवा सकते हैं। ऊपर पोटली बटन डलवाए, नीचे से चुन्नट डलवा कर बॉर्डर दामन पर लगवाएं।
अपनी पुरानी प्लेन येलो साड़ी पर इस तरह की फ्रिल्स लगवा कर आप इंडो वेस्टर्न साड़ी रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ सीक्वेंस का ब्लाउज पहने और बेल्ट लगाकर अपना लुक पूरा करें।
पुरानी येलो साड़ी से आप इस तरीके का घेरदार शरारा और पेप्लम स्टाइल कुर्ता बनवा सकती हैं। यह आपको बसंत के मौके पर बहुत खूबसूरत लुक देगा।
आपके पास हैवी गोटा पट्टी वर्क की हुई साड़ी है, तो आप इस तरीके का पेंच फ्रंट में लगवा कर चुन्नट डलवा कर एक घेरदार लॉन्ग ड्रेस बनवा सकती हैं। साड़ी की बॉर्डर को नीचे यूज करें।
प्लेन येलो साड़ी से आप फ्लेयर वाला प्लाजो बनवा सकती हैं। उसके साथ पल्लू का इस्तेमाल करते हुए चोली बनवाएं और कुर्ते में पेप्लम स्टाइल चुन्नट डलवा कर अपने लुक को पूरा करें।
किसी भी पुरानी येलो शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी से आप इस तरह की प्लीटेड धोती स्टाइल स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ क्रॉप टॉप पहने और साड़ी के सेम फेब्रिक से ही श्रग बनवाएं।
अगर आपके पास येलो कलर की सिल्क साड़ी है, तो आप इसके पल्लू और बॉर्डर को लेकर चोली और स्लीव्स की डिजाइन बनवा सकती हैं और उसके नीचे ए लाइन डिजाइन में घेरदार डिजाइन बनवाएं।