Hindi

इंडियन हो या वेस्टर्न, नयनतारा की ज्वेलरी का हर पीस है सुपर ग्लैमरस!

Hindi

देखें नयनतारा की ज्वेलरी कलैक्शन

साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस, नयनतारा के गहने हर लुक में चार चांद लगा देते हैं। पर्ल चोकर से लेकर टेंपल झुमके तक, उनके ज्वेलरी कलेक्शन की एक झलक।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल ज्वेलरी सेट

पर्ल और कुंदन की ये चोकर सेट और टॉप्स नयनतारा के साड़ी लुक को बेहद खूबसूरत दिखा रहा है। सटल और क्लासी लुक के लिए आप भी इस तरह के पर्ल चोकर सेट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीपल ब्रेस्लेट

नयनतारा अपने वेस्टर्न आउट फिट के साथ इस तरह के क्लासी और ऐलिगेंट मल्टीपल ब्रेस्लेट कैरी की हुईं है, जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

गोल्ड-सिल्वर को मारो गोली, नयनतारा की ये ऑक्सीडाइज सेट बेहद क्लासी और ऐलिगेंट लग रहा है, लवेंडर साड़ी के साथ इस तरह के ऑक्सीडाइज जूलरी काफी क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

टेंपल झुमका

सुहाग की निशानी खूबसूरत लाल रंग की साड़ी के साथ लाल रंग की चूड़ी, सुहरे कंगव और बेहद ही खूबसूरत टेंपल झुमका भी पहना है, जो उन्हें शाही लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पहनें मोहन माला

शादी हो या कोई खास अवसर इस तरह के टेंपल जूलरी स्टाइल मोहन माला आपके साड़ी लुक को निखार देंगे।

Image credits: Pinterest

अपने रिस्क पर होगा पहनना, Nia sharma की तरह 8 साड़ी & ब्लाउज

डबल जूलरी की जरूरत नहीं, थाली गोल्ड चेन से दूर करें मंगलसूत्र की कमी !

ऐसी Wrist Watch बदलेगी आपका भाग्य, सक्सेस और समृद्धि चूमेगी कदम!

गुलमर्ग ने ओढ़ी बर्फ की चादर, यहां घूमने के लिए ये 5 जगहें हैं बेस्ट!