Hindi

बैकलेस ब्लाउज में पहनें 10 यूनिक डिजाइन, सहेली भी पूछती फिरेगी दाम

Hindi

वी नेक डिजाइन

इस ब्लाउज को बेहद ही सिंपल रखा गया है। साथ ही इसमें ब्रॉड क्रॉस की वी नेक डिजाइन लगाकर इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाए गए है। आप इसे पार्टी में पहनने के लिए भी बनवा सकती है।

Image credits: Social media
Hindi

हाफ सर्कल डिजाइन

इस ब्लाउज की खूबसूरती इसके बैक पर बनायीं गई हाफ सर्कल डिजाइन से है। इसमें लगी लेस इसे और ज्यादा चमक दे रही है। इसे आप अपने लिए कस्टमाइज करवा सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

नेट पैटर्न डोरी डिजाइन

ब्लाउज में ऊपर की ओर नेट पैटर्न और नीचे की ओर हुक की जगह डोरी लगाई गई है। इसको स्टाइलिश बनाने के लिए इसके बॉर्डर पर ग्लिटर पाइपिंग की गई है। ये हर साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देगा।

Image credits: Social media
Hindi

ब्रॉड शेप बैक डिजाइन

आप अपनी साड़ी के हिसाब से ऐसे ब्रॉड शेप बैक डिजाइन ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, क्योंकि आजकल हर तरह के ऑप्शन मार्केट में मौजूद होते हैं। ये हैवी साड़ी पर प्यारे लगते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

बैकलेस डोरी डिजाइन

बैक डिजाइन को केवल साड़ी के ब्लाउज के साथ ही नहीं बल्कि लहंगे की चोली के साथ भी बनवा सकते हैं। आप इसे किसी भी तरह से आराम से कैरी कर सकते हैं, ध्यान रखें कि पैडेड ब्लाउज ही बनवाएं।

Image credits: Social media
Hindi

ओपन पट्टी डिजाइन

ब्लाउज के गले में आप बैक पर ऐसे ओपन पट्टी डिजाइन भी करवा सकती हैं। जिससे ब्लाउज और भी ज्यादा सुंदर नजर आएगा। आप इसे अपने टेलर के पास अपने हिसाब से मॉडिफाई भी करवा सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

बैक हुक डिजाइन

ये ब्लाउज दिखने में ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक लगते हैं। आप इसे टेलर के पास अपने हिसाब से शेप करवा कर ऐसा बैक हुक डिजाइन में सिलवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

लीफ शेप डिजाइन

इस ब्लाउज की बैक में लीफ शेप डिजाइन की गयी है। साथ ही पर्ल और फ्लोरल की अलग मटेरियल लगाकर इसे पाइपिंग देकर स्टाइलिश बनाया है। इसे किसी दो रंग की साड़ी के साथ आप कैरी कर सकती है।

Image credits: social media
Hindi

डोरी स्टाइल डिजाइन

इस ब्लाउज को पीछे की ओर से बैकलेस रखा गया है। साथ ही इसमें डोरी लगाकर एक सिंपल डिजाइन क्रिएट किया है। इसको आप लहंगा के साथ भी कैरी कर सकती है।

Image credits: Social media
Hindi

नॉट ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज के पिछले हिस्से में गांठ लगी हुई है, जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही है। इसे बैक नॉट वाला ब्लाउज कहते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल होता है।

Image credits: Social media

PM मोदी के 10 गमछा लुक, यंग जनरेशन भी स्टाइल के दीवाने

हरतालिका तीज पर अपने हाथों पर लगाए पिया के नाम की ये मेंहदी

क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की इंडियन वाइफ का 10 लुक कर देगी दीवाना

मौनी रॉय की तरह रॉयल है 10 व्हाइट साड़ी-सूट लुक्स, ऐसे करें Recreate