Hindi

Holi खेलने में आजमाएं 6 सेफ्टी Tips, आपके छोटे बच्चे रहेंगे सुरक्षित

Hindi

प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल

एलर्जी और त्वचा पर होने वाली जलन से बचने के लिए बच्चों के साथ आप प्राकृतिक रंगों को चुनें। इससे बच्चों की नाजुक त्वचा सुरक्षित रहती है।

Image credits: pexels
Hindi

बॉडी को हाइड्रेटेड रखें

धूप में होली खेलना थका देने वाला हो सकता है। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। खूब पानी और ताजा जूस पीकर पूरे दिन बच्चे को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें।

Image credits: pexels
Hindi

धूप का चश्मा

हानिकारक केमिकल और रंग से आंखों को बचाना है तो अपने बच्चों को धूप का चश्मा पहनाएं। 

Image credits: pexels
Hindi

स्किन और बालों पर लगाएं तेल

अपने बच्चे की स्किन और बालों पर तेल लगाएं, ताकि वो होली खेलने के लिए बाहर जाएं तो सुरक्षित रखें। ऐसा करने से होली खेलने के बाद रंगों को धोना आसान हो जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

फुल कपड़े पहनाएं

बच्चों के पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़ें पहनाएं, जो उनके शरीर को पूरी तरह से ढक सकें और रंगों से उनकी स्किन को बचाने में मदद करें।

Image credits: pexels
Hindi

कड़ी नजर रखें

बच्चों को होली खेलते वक्त निगरानी में रखें। खासकर अगर वे पानी से खेल रहे हों या छत पर हो तो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन पर कड़ी नजर रखें।

Image Credits: pexels