देवउठनी ग्यारस पर आप अपने घर के आंगन में इस तरह से तुलसी का गमला और मोर पंख बनकर सुंदर सी रंगोली बना सकते हैं।
तुलसी विवाह के मौके पर आप इस तरीके की रंगोली भी बना सकते हैं, जिसमें शुभ विवाह लिखा हुआ है।
रंगोली में क्रिएटिविटी दिखाने के लिए आप इस तरीके से शालीग्राम और तुलसी जी की आकृति बनाकर तुलसी विवाह की रंगोली बना सकते हैं।
तुलसी विवाह के मौके पर आप इस तरीके से तुलसी का गमला और गन्ने की रंगोली बनाकर बीच में तुलसी विवाह लिखकर सुंदर रंगोली बनाएं।
तुलसी विवाह के मौके पर आप इस तरीके का हरे रंग का गमला बनाकर तुलसी की पत्तियां और रंगोली से उसके बाजू में इस तरह से शालीग्राम की आकृति बनाएं।
तुलसी विवाह के मौके पर इस तरह से शालीग्राम और तुलसी जी की हाथ पकड़े हुए आकृति बनाते हुए आप तुलसी विवाह लिखकर ऐसी रंगोली भी बना सकते हैं।
तुलसी विवाह पर आप पान के पत्ते, सिंदूर, चूड़ी का इस्तेमाल करते हुए इस तरह की क्रिएटिव रंगोली भी बना सकते हैं।
साड़ी-लहंगा में लगना है हॉट कुड़ी, तो Nia Sharma से सीखें फैशन करना
5 साउथ इंडियन साड़ी बिन अधूरी अलमारी, हर औरत के लिए जरूरी ये साड़ियां!
काजल अग्रवाल सी 10 साड़ी-ब्लाउज, दोस्त की शादी में लगा देगा चार-चांद
एलर्जी और टॉक्सिन भागेंगे दूर, घर में प्लांट लगाने के 7 Benefit