ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड का क्राउन इफेक्ट आयशा खान के छोटे बालों को फैंसी दिखा रहा है। आप भी फंक्शन के लिए ऐसा हेयरस्टाइल चुनें।
आप छोटे बालों को बन बनाकर भी सुंदर दिखा सकती हैं। बालों को नीचे की तरफ बांधकर मेसी लुक क्रिएट करें।
अगर छोटे बालों को खोलकर उन्हें स्टाइलिश दिखाना है तो आप साइड ब्रेड बन सकती हैं। ऐसे बाल काफी गॉर्जियस लुक देते हैं।
आप साड़ी के साथ भी पोनीटेल बना सकती हैं। बालों में हल्का सा सीरम लगा लें ताकि बाल फ्रिजी न दिखें।
बालों को नहीं बांधना तो सेंटर पार्ट करके थोड़े बालों को पिनअप करें और बाकी बालों को खुला छोड़े।
आप छोटे बालों को अप हेयरबन में भी सजा सकती हैं। साथ में बन हेयरपिन रखें ताकि छोटे बालों को भी आसानी से बांधा जा सके।
200 में खरीदें काउंटर टॉप डेकोर आइटम्स, घर की ब्यूटी में होगा इजाफा
अरोमा कैंडिल्स से डेकोरेटिव आइटम्स तक, 500 में खरीदें 6 क्रिसमस गिफ्ट
प्लेन सूट लगेगी लाखों की, फुल स्लीव्स पर बनाएं ये 7 डिजाइंस
स्टाइल के साथ मिलेगी फ्रेश फ्रेगरेंस, Jasmine Flower से बनाएं ये 8 हेयर स्टाइल