Hindi

मासूम चेहरे पर छोटे बाल दिखेंगे हसीन! चुनें आयशा खान से 7 हेयरस्टाइल

Hindi

ब्राइडल फिशटेल ब्रेड

ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड का क्राउन इफेक्ट आयशा खान के छोटे बालों को फैंसी दिखा रहा है। आप भी फंक्शन के लिए ऐसा हेयरस्टाइल चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

लोअर मेसी बन

आप छोटे बालों को बन बनाकर भी सुंदर दिखा सकती हैं। बालों को नीचे की तरफ बांधकर मेसी लुक क्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सेंटर पार्ट के साथ साइड ब्रेड

अगर छोटे बालों को खोलकर उन्हें स्टाइलिश दिखाना है तो आप साइड ब्रेड बन सकती हैं। ऐसे बाल काफी गॉर्जियस लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ली हेयर पोनीटेल

आप साड़ी के साथ भी पोनीटेल बना सकती हैं। बालों में हल्का सा सीरम लगा लें ताकि बाल फ्रिजी न दिखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ओपन कर्ल हेयर

बालों को नहीं बांधना तो सेंटर पार्ट करके थोड़े बालों को पिनअप करें और बाकी बालों को खुला छोड़े। 

Image credits: instagram
Hindi

आप हेयरबन

आप छोटे बालों को अप हेयरबन में भी सजा सकती हैं। साथ में बन हेयरपिन रखें ताकि छोटे बालों को भी आसानी से बांधा जा सके।

Image credits: Instagram

200 में खरीदें काउंटर टॉप डेकोर आइटम्स, घर की ब्यूटी में होगा इजाफा

अरोमा कैंडिल्स से डेकोरेटिव आइटम्स तक, 500 में खरीदें 6 क्रिसमस गिफ्ट

प्लेन सूट लगेगी लाखों की, फुल स्लीव्स पर बनाएं ये 7 डिजाइंस

स्टाइल के साथ मिलेगी फ्रेश फ्रेगरेंस, Jasmine Flower से बनाएं ये 8 हेयर स्टाइल