सिंपल सी साड़ी या सूट लुक को एलीवेट कर सकते हैं ये 8 चोकर सेट
Other Lifestyle Nov 09 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
खूब ट्रेंड में है चोकर सेट
इन दिनों साड़ी, सूट या लहंगे पर लंबे-लंबे हार पहनने की जगह गले से चिपके हुए चोकर सेट बहुत ट्रेंडी लगते हैं। यह पूरे लुक को एलीवेट करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड और एमराल्ड चोकर सेट
अनुष्का शर्मा के इस स्टाइल को आप ट्राई कर सकते हैं,जिसमें वह नेट की साड़ी पर डायमंड और एमराल्ड का चोकर सेट पहनी नजर आ रही हैं। इसके साथ एमराल्ड के स्टड्स इयररिंग पहने हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रानी हार के साथ पहने चोकर सेट
अगर आप दिवाली पर हैवी लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके के लंबे हार के साथ उसी से मिलता हुआ एक छोटा चोकर सेट पहन सकते हैं। उसके साथ गोल बड़े इयररिंग्स पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न ड्रेस के लिए बेस्ट है करीना जैसा चोकर सेट
अगर आप पेस्टल कलर की कोई इंडो वेस्टर्न ड्रेस दिवाली पर कैरी कर रही है, तो इसके साथ आप इस तरीके का हैवी चोकर सेट पहन सकते हैं। इसके अलावा कोई और ज्वेलरी आपको पहनने की जरूरत नहीं है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टोन वाला चोकर सेट करें ट्राई
करिश्मा कपूर की इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस पर गोल्ड और रूबी का स्टोन लगा चोकर सेट पहनी हुई है और इसके साथ उन्होंने लटकन इयररिंग्स पहने हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लहंगे से मैच करता हुआ चोकर सेट पहने
अगर आप पिंक और ब्लू कॉन्बिनेशन में लहंगा पहन रही है, तो उसके साथ पिंक और ब्लू स्टोन वाला चोकर सेट पहन सकती हैं। बालों में जूड़ा बनाएं, छोटे इयररिंग्स पहने और अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
मोती और डायमंड वाला चोकर सेट पहनें
जाह्नवी कपूर की इस लुक को आप ट्राई कर सकती हैं, जिसमें वह हैवी ब्रोच वाला चौकर सेट पहनी हैं। इसमें मोतियों की ढेर सारी माला दी हुई है।