Hindi

ब्रश-आईशैडो की जरूरत नहीं, 5 मिनट में करें Beautiful Eye Makeup

Hindi

बिना ब्रश आई मेकअप लुक

आई मेकअप करना ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगता है। आपको भी ब्रश या आईशैडो शेड समझ नहीं आता है, तो आज हम आपके लिए ऐसी 6 ट्रिक्स जिसकी मदद से आसानी से आंखे झील सी दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल काजल आईलाइनर का यूज

जरूरी नहीं है हर वक्त अलग-अलग रंग का आईशैडो यूज किया जाए। आखों में कंसीलर-फाउंडेशन लगाकर सेट करें और फिर कलरफुल काजल या लाइनर लगाएं। आखिर में सेटिंग पाउडर लगाना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

काजल का सही इस्तेमाल

आईशैडो कहीं न कहीं आंखों को बड़ा दिखाता है, ये काम नॉर्मल ब्लैक काजल से भी किया जा सकता है। आप आंखों के ऊपर और वाटरलाइन पर काजल लाकर स्मज करें। इससे आइज बड़ी और शार्प दिखती हैं।

Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi

आईशैडो के लिए लिपस्टिक

आउटफिट की मैचिंग का मस्कारा नहीं है जिस कलर की लिपस्टिक है, वही आंखों के ऊपर लगाएं। आप चाहे इसे उंगलियों से डब करें या फिर इयरबड् का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

काजल स्मज करें

आंखों को शार्प दिखाना है तो किनारों पर मोटी काजल लगाएं और Q-Tip से स्मज कर दें। ये बिना किसी मेहनत के 1 मिनट के अंदर स्मोकी आइज देगा। सेट करने के लिए लूज पाउडर यूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram- aisharma812
Hindi

ब्रोंजर कॉम्पेक्ट का यूज

नेचुरल लुक के लिए ब्रोंजर से बेस्ट कुछ नहीं है। आप इसे क्रीज लाइन पर लगाकर उंगलियों से मैट सेट करें। ये आईज को बड़ा दिखने के साथ बिल्कुल नो मेकअप आई लुक देता है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाइलाइटर का यूज

हाइलाइटर केवल गालों की नहीं बल्कि आंखों की सुंदरता भी बढ़ाता है। आप आंखों के किनारे और क्रीज लाइन पर क्रीम हाइलाइटर लगाकर नेचुरल ग्लो आई लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बिना ब्रश आई मेकअप कैसे करें ?

  • आंखों पर कंसीलर से ब्लेंड करें
  • पलकों के ऊपर न्यूड लिपस्टिक लगाएं
  • लैशलाइन पर काजल लगाएं
  • काजल को उंगली से डब स्मज करें
  • क्रीज में हल्का काजल लगाकर ब्लेंड करें
  • 2 कोट मस्कारा संग लुक कंप्लीट
Image credits: instagram

XL Girls कुर्ती संग ब्लाउज पर बनवाएं ये 5 यूनिक नेकलाइन

हवा में बलखाएंगे बाल! हेयरस्टाइल में सजाएं 6 बटरफ्लाई हेयर एक्सेसरीज

थिन हेयर में भी दिखेगा वॉल्यूम, बनाएं जेनिफर विंगेट से 7 हेयरस्टाइल

पीली साड़ी संग जोड़े अलग रंग, बसंत पंचमी में चुनें 6 कंट्रास्ट लुक