आई मेकअप करना ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगता है। आपको भी ब्रश या आईशैडो शेड समझ नहीं आता है, तो आज हम आपके लिए ऐसी 6 ट्रिक्स जिसकी मदद से आसानी से आंखे झील सी दिखेंगी।
जरूरी नहीं है हर वक्त अलग-अलग रंग का आईशैडो यूज किया जाए। आखों में कंसीलर-फाउंडेशन लगाकर सेट करें और फिर कलरफुल काजल या लाइनर लगाएं। आखिर में सेटिंग पाउडर लगाना न भूलें।
आईशैडो कहीं न कहीं आंखों को बड़ा दिखाता है, ये काम नॉर्मल ब्लैक काजल से भी किया जा सकता है। आप आंखों के ऊपर और वाटरलाइन पर काजल लाकर स्मज करें। इससे आइज बड़ी और शार्प दिखती हैं।
आउटफिट की मैचिंग का मस्कारा नहीं है जिस कलर की लिपस्टिक है, वही आंखों के ऊपर लगाएं। आप चाहे इसे उंगलियों से डब करें या फिर इयरबड् का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
आंखों को शार्प दिखाना है तो किनारों पर मोटी काजल लगाएं और Q-Tip से स्मज कर दें। ये बिना किसी मेहनत के 1 मिनट के अंदर स्मोकी आइज देगा। सेट करने के लिए लूज पाउडर यूज कर सकती हैं।
नेचुरल लुक के लिए ब्रोंजर से बेस्ट कुछ नहीं है। आप इसे क्रीज लाइन पर लगाकर उंगलियों से मैट सेट करें। ये आईज को बड़ा दिखने के साथ बिल्कुल नो मेकअप आई लुक देता है।
हाइलाइटर केवल गालों की नहीं बल्कि आंखों की सुंदरता भी बढ़ाता है। आप आंखों के किनारे और क्रीज लाइन पर क्रीम हाइलाइटर लगाकर नेचुरल ग्लो आई लुक पा सकती हैं।