Hindi

Hair Fall रोकने के 10 आसान उपाय, ऐसे पाएं अनुपमा जैसी मोटी चोटी!

Hindi

प्याज का रस

जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि 74% प्रतिभागियों ने अपने सिर पर प्याज का रस लगाने के चार सप्ताह बाद ही बाल दोबारा उगने का अनुभव किया।

Image credits: pexels
Hindi

नारियल का तेल

फ्रीजी, उलझे और रूखे-सूखे बालों के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल के तेल की बालों में मसाज करें। हल्के गीले बालों पर इसका ज्यादा अच्छा असर नजर आता है।

Image credits: pexels
Hindi

करी पत्ता

करी पत्ता या कड़ी पत्ता एंटीऑक्सिडेंट का एक समृद्ध स्रोत है। बस कुछ ताजी करी पत्तियों को कुचल लें, और इसे नारियल तेल की एक बोतल में मिलाएं और इसे स्टोर करें।

Image credits: pexels
Hindi

अंडा

प्रोटीन बालों की जड़ों को मुलायम बनाता है। यह बालों के क्यूटिकल्स की सुरक्षा के लिए एक कोटिंग बनाता है। आप अपने बालों को मजबूत करने के लिए अंडे की सफेदी लगा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

केला

केला बालों को भरपूर प्रोटीन देता है जिससे बाल घने व मजबूत बनते हैं। केले में 2 अंडे की र्दी और एक चम्मच शहद मिला लें। मास्क को बालों पर 20 से 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

ओट्स

ओट्स का हेयर मास्क काम का है। आधा कप ओट्स लें और उसमें 2 चम्मच बादाम का तेल और आधा कप दूध मिला लें, अब इस पेस्ट को बालों में लगभग आधा घंटा लगाकर रखें और फिर धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

ग्रीन टी

ग्रीन टी बालों के स्वास्थ्य पर लाभकारी प्रभाव डालती है। एक कप ग्रीन टी बनाएं, इसे ठंडा होने दें और शैम्पू करने के बाद अंत में इसका उपयोग करें। ऐसा हफ्ते में एक-दो बार कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

इलाइची

रात को सोते समय सरसों के तेल में नींबू का रस और इलायची का पेस्ट मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बाल लंबे घने और मजबूत होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सेब का सिरका

सेब के सिरके की अम्लीय प्रकृति और इसके एंटीफंगल गुण आपके स्कैल्प को सूखा रखने में मदद करते हैं। इससे बालों के रोम मजबूत होते हैं और बाल कम टूटते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बेकिंग सोडा

अपने शैंपू में एक चम्मच भरकर बेकिंग सोडा डालें और बालों को अच्छी तरह धो लें, बालों में जमा मैल या बिल्डअप पूरी तरह निकल जाएगा।

Image Credits: pexels