Hindi

कमल-गुलाब भूल जाएं ! पर्पल फूलों से आएगी बहार, देखें 7 हेयरस्टाइल

Hindi

सिंपल साइड टिक

बालों को साइड ट्विस्ट करते पिनअप कर लें। गजरे की जगह पर्पल फूल का गुच्छा लगाएं। ये साइड स्विफ्ट लुक साड़ी और सलवार सूट के साथ संस्कारी लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल वॉटरफॉल ट्रेल

बालों को स्ट्रेट करते हुए हाप-टाइड में बांध लें। अब इसे झरने के आकार पर लेवेंडर और तमाम रंगों के छोटे-बड़े फूलों को सजाया गया है। पर्पल साड़ी संग ये हेयर डो काफी ज्यादा जंच रही है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डोनट जूड़ा

क्लासिक डिजाइन पर डोटन जूड़ा बनाएं। इसे बैंगनी और सफेद बेबी ब्रीथ फ्लावर संग पिनअप करें। आप ऐसा फ्लावर जूड़ा दुकान पर बनवा सकती हैं। ये शादी-फंक्शन के पॉपुलर हेयरडो है।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ अप क्राउन

लेवेंडर फूलों के साथ बालों को पीछे ले जाकर क्राउन सा लुक दें। नीचे से घने कर्ल दें और बीच में सफेद और पर्पल फ्लावर को वी शेप में लगाएं। ये पार्टी लुक में एलिगेंट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी मरमेड ब्रेड

जलपरी लुक देने वाली ये मरमेड ब्रेड ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट है। यहां नॉरमल चोटी को बेबी ब्रीथ और लेवेंडर फ्लावर से सजाकर फेरी टेल लुक दिया गया है। आप भी इससे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हाफ टाई

हेयर को सेंटर पार्ट में बांटते हुए पीछे बांध दें। इसे व्हाइट-पर्पल मिक्स फ्लोरल पैच संग टिक करें। बॉटम में बीच वेव संग लुक कंप्लीट करें। फ्लोरल गुच्छा बनाने के साथ खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड हाफ अप

बालों को फ्रंट से बांटते हुए टिव्स करके पीछे पिनअप करें। बॉटम हेयर को सॉफ्ट कर्ल्स कर खुला छोड़ा दें और बैंगनी ऑर्किड का यूज करें। साथ में हेयर सेटिंग का यूज जरूर करें।

Image credits: instagram

सांवली त्वचा पर खूब खिलेंगी, जेनेलिया देशमुख से 6 लिपस्टिक शेड्स

सबा आजाद के लुक से लें इंस्पिरेशन, लंबी लड़कियां दिखेंगी हसीन+ग्रेसफुल

वाइन कलर लिपस्टिक के 6 शेड, गोरी स्किन पर खूब जमेंगे

बेस्टी को ब्यूटी में देना हो टक्कर, तो ट्राई करें Reem Shaikh सी साड़ी