Hindi

पतंगों की बहार, मकर संक्रांति का त्योहार, अपनों को भेजें ये प्यार

Hindi

हैप्पी मकर संक्रांति 2025

इस मकर संक्रांति, पतंगों की उड़ान और तिल-गुड़ की मिठास आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए। हैप्पी मकर संक्रांति

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति बधाई संदेश

तिल की खुशबू, गुड़ की मिठास, चावल की खिचड़ी और रिश्तों का एहसास। मकर संक्रांति का यह त्योहार आपके जीवन को करें प्रकाशमय। शुभ मकर संक्रांति!

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति शुभकामना संदेश

गुड़ के चावल, तिल का पिट्ठा, नारियल के लड्डू, मूंग दाल की खिचड़ी, जो सभी के मुंह में पानी ले आए, वही है मकर संक्रांति का त्योहार।

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति विशेज इन हिंदी

पतंग की तरह ऊंचाइयों पर पहुंचे, रिश्तों की डोर हमेशा मजबूत रहे। आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति कोट्स

सर्द हवाओं में तिल-गुड़ की मिठास से भरा यह त्योहार आपके जीवन में खुशियों की गर्माहट लाए। हैप्पी मकर संक्रांति 2025!

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति मैसेज

सूरज के मकर राशि में प्रवेश से नई ऊर्जा और नई शुरुआत करें। आपके जीवन में नई उमंग और खुशियां आएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति व्हाट्सएप स्टेटस

तिल हम हैं तो गुड़ आप, मिठाई हम हैं तो मिठास आप, पतंग हम हैं तो उड़ान आप, इससे पहले आपको कोई और बधाई दे दें, उससे पहले आपको मकर संक्रांति की बधाई।

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति फेसबुक स्टेटस

तन में हो मस्ती और मन में हो उमंग, देकर सबको अपनापन जैसे गुड़ में होता है मीठापन, होकर साथ हम उड़ाए संक्रांति की पतंग, भर दें आकाश में हम अपने-अपने रंग।

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति इंस्टा स्टोरी

उड़ती पतंग देखकर जैसे खिल जाता है दिल, हर पल सुख और हर दिन हो शांति, आप सबके लिए यह सब लेकर आए शुभ मकर सक्रांति।

Image credits: adobe stock
Hindi

मकर संक्रांति इमेज

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार। 

Image credits: adobe stock

अजरख-कलमकारी छोड़ पहनें Patola Print Suits, छोकरे होंगे फ्लैट

पुरानी साड़ी को दें नया रंग ! कंट्रास्ट में पहनें ऐसे Blouse Designs

ननद-जेठानी मिलकर करेंगी तारीफ! सिंपल साड़ी संग चुनें 7 Striped Blouse

बिटिया लगेगी खानदानी रईस ! तोहफे में दें Gold Chain Designs