Hindi

हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स रहें सावधान, भूलकर भी ना पहनें ये 7 Blouse Design

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्ट साइज अगर हैवी है तो ऐसे में आप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन को अवॉइड ही करें। क्योंकि इससे आपकी अपर बॉडी हमेशा ज्यादा हैवी नजर आने लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टन नेक ब्लाउज

अक्सर हम बोल्ड लुक पाने के चक्कर में हॉल्टन नेक ब्लाउज चुनते हैं, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो आपको इन डिजाइंस को अवॉयड ही करना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन ना पहनें। इसलिए क्योंकि यह आपकी बॉडी शेप को अधिक वॉल्यूम देने का काम करेगा जिसकी जरूरत हैवी ब्रेस्ट साइज या प्लस साइज वालों को बिल्कुल भी नहीं होती है।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज

ब्लाउज की स्लीव्स के लिए आजकल मार्केट में कई डिजाइंस आपको देखने को नजर आयेंगे, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट साइज हैवी है तो आप नूडल्स स्लीव्स को अवॉयड ही करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट बोल्ड ब्लाउज

ट्रांसपेरेंट बोल्ड ब्लाउज पहनने से आपकी ब्रेस्ट शेप बॉडी शेप से अलग नजर आने लगेगी। साथ ही इसके कारण आपका ऑवरऑल लुक भी बिगड़ जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

कप्स वाले ब्लाउज डिजाइन

आजकल हम बॉडी को शेप के चक्कर में कप्स वाले ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं और इनमें कई डिजाइंस आपको मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट साइज हैवी है तो एक्स्ट्रा कप्स नहीं लगवाने चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक और लॉन्ग स्लीव

अक्सर हम पॉवर लुक पाने के चक्कर में डीप वी नेक लाइन को चुनते हैं, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो आपको इन डिजाइंस को अवॉयड ही करना चाहिए। इसके कारण ब्रेस्ट और भी हैवी लगते हैं।

Image Credits: instagram