ब्रेस्ट साइज अगर हैवी है तो ऐसे में आप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन को अवॉइड ही करें। क्योंकि इससे आपकी अपर बॉडी हमेशा ज्यादा हैवी नजर आने लगती है।
अक्सर हम बोल्ड लुक पाने के चक्कर में हॉल्टन नेक ब्लाउज चुनते हैं, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो आपको इन डिजाइंस को अवॉयड ही करना चाहिए।
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन ना पहनें। इसलिए क्योंकि यह आपकी बॉडी शेप को अधिक वॉल्यूम देने का काम करेगा जिसकी जरूरत हैवी ब्रेस्ट साइज या प्लस साइज वालों को बिल्कुल भी नहीं होती है।
ब्लाउज की स्लीव्स के लिए आजकल मार्केट में कई डिजाइंस आपको देखने को नजर आयेंगे, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट साइज हैवी है तो आप नूडल्स स्लीव्स को अवॉयड ही करें।
ट्रांसपेरेंट बोल्ड ब्लाउज पहनने से आपकी ब्रेस्ट शेप बॉडी शेप से अलग नजर आने लगेगी। साथ ही इसके कारण आपका ऑवरऑल लुक भी बिगड़ जाएगा।
आजकल हम बॉडी को शेप के चक्कर में कप्स वाले ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं और इनमें कई डिजाइंस आपको मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट साइज हैवी है तो एक्स्ट्रा कप्स नहीं लगवाने चाहिए।
अक्सर हम पॉवर लुक पाने के चक्कर में डीप वी नेक लाइन को चुनते हैं, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो आपको इन डिजाइंस को अवॉयड ही करना चाहिए। इसके कारण ब्रेस्ट और भी हैवी लगते हैं।