Hindi

महीनों तक चलेगा गैस सिलेंडर, बस यूज करते टाइम अपनाएं ये टिप्स

Hindi

बर्नर को साफ रखें

कई बार गैस के बर्नर गंदे होते हैं, जिसकी वजह से गैस प्रॉपर बर्नर के बाहर आ नहीं पाती है। जिसके कारण सिलेंडर की खपत ज्यादा होती है। बर्नर को साफ करके ही गैस जलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

पाइपलाइन की जांच करें

कई बार पाइप लाइन के अंदर कचरा जमा हो जाता है, जिसके कारण एलपीजी सिलेंडर से गैस ठीक तरीके से नहीं निकल पाती है या कई बार कट या फट जाने के कारण भी एलपीजी सिलेंडर कम चलता है।

Image credits: social media
Hindi

सूखे बर्तनों का इस्तेमाल करें

अगर आप चाहते हैं कि आपका सिलेंडर ज्यादा चले तो आप सूखे बर्तन बर्तन का इस्तेमाल करें। गीले या पानी वाले बर्तन गैस पर रखने से इन्हें सूखने में टाइम लगता है और गैस की बर्बादी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ढक कर खाना पकाएं

जी हां, अगर आप चाहते हैं कि आपका खाना जल्दी पक जाए और गैस की कम खपत हो, तो खाने को ढक कर पकाएं, ढकने से खाना जल्दी स्टीम होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

रूम टेंपरेचर पर चीजों को रखकर पकाएं

फ्रिज से निकली ठंडी चीजों को पकाने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में दूध के पैकेट या अन्य चीजों को पहले फ्रिज से निकाल कर रूम टेंपरेचर पर नॉर्मल होने दें, फिर पकाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रेशर कुकर का करें इस्तेमाल

प्रेशर कुकर में खाना कढ़ाई या खुले बर्तन की तुलना में जल्दी बन जाता है। ऐसे में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सिलेंडर को खुला ना छोड़ें

जब गैस पर आपका काम हो जाए तो सिलेंडर के नॉब को बंद कर दें। अगर सिलेंडर खुला रहता है, तो कई बार लीकेज के कारण गैस जल्दी खत्म हो जाती है। 

Image credits: social media

गुलाबी चमक के साथ होंठ होंगे Nourish, 300 रु में चुनें 7 Lip Balm

बजट में फिट, 500 रुपए से कम में खरीदें खूबसूरत Mangalsutra Design

कानों में हैवी झुमके भूल जाएं! 8 स्टाइलिश इयर कफ से पाएं नया लुक

बाथरूम सिल्वर सा उठेगा चमक, काई को इन हैक्स की मदद से करें साफ