कई बार गैस के बर्नर गंदे होते हैं, जिसकी वजह से गैस प्रॉपर बर्नर के बाहर आ नहीं पाती है। जिसके कारण सिलेंडर की खपत ज्यादा होती है। बर्नर को साफ करके ही गैस जलाएं।
कई बार पाइप लाइन के अंदर कचरा जमा हो जाता है, जिसके कारण एलपीजी सिलेंडर से गैस ठीक तरीके से नहीं निकल पाती है या कई बार कट या फट जाने के कारण भी एलपीजी सिलेंडर कम चलता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका सिलेंडर ज्यादा चले तो आप सूखे बर्तन बर्तन का इस्तेमाल करें। गीले या पानी वाले बर्तन गैस पर रखने से इन्हें सूखने में टाइम लगता है और गैस की बर्बादी होती है।
जी हां, अगर आप चाहते हैं कि आपका खाना जल्दी पक जाए और गैस की कम खपत हो, तो खाने को ढक कर पकाएं, ढकने से खाना जल्दी स्टीम होता है।
फ्रिज से निकली ठंडी चीजों को पकाने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में दूध के पैकेट या अन्य चीजों को पहले फ्रिज से निकाल कर रूम टेंपरेचर पर नॉर्मल होने दें, फिर पकाएं।
प्रेशर कुकर में खाना कढ़ाई या खुले बर्तन की तुलना में जल्दी बन जाता है। ऐसे में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें।
जब गैस पर आपका काम हो जाए तो सिलेंडर के नॉब को बंद कर दें। अगर सिलेंडर खुला रहता है, तो कई बार लीकेज के कारण गैस जल्दी खत्म हो जाती है।