3 दिन में चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं? बस फॉलो करें ये Beauty Tips
Other Lifestyle Oct 27 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:FREEPIK
Hindi
स्किन पर क्यों होते हैं धब्बे
चेहरे पर Dark Spots या Pigmentation कई कारणों से हो सकते हैं। सूरज की रोशनी, हार्मोनल बदलाव, पिंपल्स के निशान या बढ़ती उम्र। ये धब्बे, स्किन का ग्लो कम कर देते हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
3 दिन में स्किन को क्लियर
अगर आप सोच रहे हैं कि इन्हें जल्दी हटाया नहीं जा सकता तो ये गलतफहमी है। कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और सही स्किन रूटीन से आप सिर्फ 3 दिन में स्किन को क्लीन और ब्राइट बना सकती हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
नींबू और एलोवेरा का मास्क
नींबू में नैचुरल Vitamin C होता है जो डलनेस को हटाकर टोन को एक जैसा करता है। वहीं एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक और नमी देता है, जिससे स्किन रिन्यू होती है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
10 मिनट लगाएं फेस मास्क
1 चम्मच नींबू रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। दिन में सिर्फ शाम को करें, धूप में न निकलें। 3 दिन में फर्क दिखने लगेगा।
Image credits: FREEPIK
Hindi
शहद और दालचीनी स्पॉट हीलर
शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं और दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है। ये कॉम्बिनेशन पुराने पिंपल मार्क्स और स्पॉट्स को तेजी से हल्का करता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
रॉ मिल्क और बेसन पैक
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन की डेड लेयर हटाता है, और बेसन स्किन को क्लीन करता है। यह पैक पुराने काले धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
पिगमेंटेशन हटाने का तरीका
आलू में मौजूद कैटेचोल एंजाइम स्किन की डार्कनेस कम करता है। कच्चे आलू को ग्रेट करें और उसका रस निकालें।कॉटन से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद साफ करें।
Image credits: FREEPIK
Hindi
विटामिन E ऑयल लगाएं
रात में सोने से पहले विटामिन E ऑयल या कैप्सूल (Evion 400) का तेल प्रभावित जगह पर लगाएं। यह स्किन सेल्स को रिपेयर करता है और नेचुरल ग्लो बढ़ाता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
डाइट में रखें स्किन-फ्रेंडली फूड
Vitamin C से भरपूर चीजें नींबू, अमरूद, संतरा खाएं। साथ ही ज्यादा पानी पिएं। साथ ही शुगर और तली चीजों से बचें।