Hindi

मम्मी के पुरानी पेटीकोट को दें नया लुक, इन 5 तरीकों से करें Reuse

Hindi

पुरानी पेटीकोट को ऐसे करें रियूज

पुरानी पेटीकोट को फेंकने के बजाय, उसे नए रूप में ढालें! कुशन कवर, स्कर्ट, पैंट या ड्रेस जैसी कई चीजें पेटीकोट से बनाएं और अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फर्श पोंछने के लिए कपड़ा

पेटीकोट का कपड़ा यदि पहनने लायक नहीं है, तो आप इसे फेंकने या कुछ बनाने से बढ़िया पोंछा लगाने के लिए कपड़ा बना लें, जिससे फर्श या दूसरी चीज पोंछ सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुशन कवर

कुशन में धूल-मिट्टी न लगे और नया कवर खराब न हो तो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए आप पेटीकोट से कुशन कवर भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कढ़ाई वर्क वाली स्कर्ट

स्कर्ट पहनने के फैशन फिर से आ गया है, ऐसे में आप भी कढ़ाई वाले वर्क में स्कर्ट बनवाकर घर या बाहर पहनने लिए कपड़े बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज पैंट

नाइट में सोने के लिए हो या घर में पहनने के लिए पेटीकोट से इस तरह से लूज पैंट भी बनाया जा सकता है, जो पहनने के साथ-साथ बनाने में भी आसान है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट ड्रेस

पेटीकोट को बेकार समझने से बढ़िया है, आप उससे बढ़िया शॉर्ट या मिनी फ्रॉक बना लें, जो आपके समर वियर के लिए बेहतरीन होगा।

Image credits: Pinterest

महलों की मल्लिका सी दिखाएं नजाकत! सस्ती साड़ी संग 7 Strapless Blouse

भारत के 7 आश्रम जहां मिलेगी शांति, खूबसूरती और मुफ्त में रहना-खाना भी

Isha Ambani के टॉप लहंगा लुक्स 2024: नं. 5 देख करेगा Copy करने का मन

2024 में Shloka Ambani के लाखों के Outfits को 7 Hairstyle ने दी टक्कर!