सिर्फ जींस ही क्यों? इन 6 आउटफिट्स के साथ Crop Top लगेगा और भी क्लासी
Other Lifestyle Feb 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
धोती पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप
अगर आप डिफरेंट और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो धोती पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप ट्राई करें। यह लुक आपको बोहो और फ्यूजन वाइब देगा। फेस्टिवल्स, वेडिंग और ट्रैवलिंग के लिए यह परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
साड़ी के साथ क्रॉप टॉप
साड़ी लुक में ट्विस्ट चाहिए, तो ब्लाउज की जगह क्रॉप टॉप पहनें। यह लुक एथनिक और मॉर्डन मिक्स का परफेक्ट बैलेंस देगा। नेट, सिल्क और प्रिंटेड साड़ियों के साथ क्रॉप टॉप स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप
समर और वेकेशन लुक के लिए डेनिम या ब्रीज़ी शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप परफेक्ट है। यह आपको फंकी, ट्रेंडी और कैज़ुअल लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई-वेस्ट ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप
ऑफिस या फॉर्मल इवेंट्स में भी क्रॉप टॉप को क्लासी लुक दिया जा सकता है। इसे हाई-वेस्ट ट्राउजर या बेल बॉटम पैंट्स के साथ स्टाइल करें। यह आपको एक एलिगेंट और बोसी लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहंगा स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप
सिर्फ चोली ही क्यों? अब लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पहनकर एक मॉर्डन और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। यह लुक शादियों, फेस्टिवल्स और पार्टीज के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पलाज़ो पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप
अगर आप सुपर कंफर्ट और क्लासी लुक चाहती हैं, तो पलाज़ो पैंट्स और क्रॉप टॉप की जोड़ी परफेक्ट है। खासतौर पर हाई-वेस्ट पलाज़ो के साथ क्रॉप टॉप पहनें, इससे लुक बैलेंस्ड लगेगा।