गर्मियों में स्कार्फ से 6 नए हेयरस्टाइल ट्राई करें। आसान टिप्स से घर पर ही पाएं स्टाइलिश लुक। हर मौके के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल।
Image credits: social media
Hindi
टॉप नॉट विद स्कार्फ हेयरस्टाल
बालों को ऊपर की तरफ टाइट टॉपनॉट में बांधें और स्कार्फ लपेट लें। जब बाल बहुत फ्रिजी लगें तो आप इस स्टाइलिंग के ट्राई करें। सैटिन स्कार्फ यूज करें, ये बालों को प्रोटेक्ट भी करेगा।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेडेड स्कार्फ हेयरस्टाइल
हटके ट्राय करना है तो स्कार्फ को चोटी के साथ बुनें जैसे वो चौथी स्ट्रैंड हो। कॉलेज, पिकनिक या बीच डे के लिए ये बेस्ट रहेगी। पतला और रंगीन स्कार्फ चुनें, जिससे चोटी स्टाइलिश लगे।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ-अप हाफ-डाउन स्कार्फ
सिर के ऊपर का आधे बालों को रबर से बांधें और स्कार्फ को वहां टाई करें। स्कार्फ के सिरों को लहराते हुए छोड़ें ताकि मूवमेंट में स्टाइल निखरे। आप समर पार्टी के लिए इसे रख सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हेडबैंड स्टाइल ओपन हेयर
नो फस लुक चाहिए तो स्कार्फ को मोड़कर हेयरबैंड की तरह पहनें, पीछे नॉट बांधें। फ्रंट में आगे हेड तक इससे कवर करें ये कमाल की स्टाइलिंग देगा। वेस्टर्न पर ये कमाल का ग्रेस देगा।
Image credits: instagram
Hindi
लो बन विद स्कार्फ हेयरस्टाइल
सिंपल और क्लासी लुक के लिए बालों को पीछे लो बन में बांधें और स्कार्फ को बन के चारों ओर लपेटें। प्रिंटेड कॉटन स्कार्फ यूज करें जो बालों में फिसले नहीं। ये ऑफिस के लिए भी बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
पोनीटेल रैप एंड गो लुक
हाई या मिड पोनी बनाएं और स्कार्फ को हेयरबैंड की जगह बांधें। स्कार्फ के दो सिरे बाहर छोड़ें, यह बालों को फुलर लुक देगा। शॉपिंग, ट्रैवल या समर डेट्स के लिए ये परफेक्ट है।