Summer में लगेंगी सुपर कूल रईस, जब पहनेंगी ईशा अंबानी सी 10 ड्रेस
Other Lifestyle Apr 02 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
लॉन्ग ड्रेस
ब्लू कलर के लॉग ड्रेस में ईशा प्यारी लग रही हैं। कीमत की बात करें तो हैंडीक्राफ्ट टॉप की कीमत 22 हजार हैं। वहीं स्कर्ट 17 हजार 500 की है।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
ईशा अंबानी हाल ही में पफ स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में दिखीं। सिंपल सा दिखने वाले इस ड्रेस की कीमत की आपको दंग कर देगी। Oscar de la Renta ब्रांड की ये ड्रेस 1.93 लाख की है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट लॉन्ग ड्रेस विद बेल्ट
समर के लिए ईशा अंबानी की ये ड्रेस बहुत ही परफेक्ट ऑप्शन होगा। व्हाइट कलर के पफ फुल स्लीव्स ड्रेस के साथ उन्होंने बेल्ट को जोड़ा है। जो काफी सुंदर लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट व्हाइट ड्रेस
हाफ स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस में नीता अंबानी की लाडली सुंदर लग रही हैं। ड्रेस पर बारिक कट और चिकनकारी वर्क किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट प्लेन जब सूट
सॉफ्ट फैब्रिक से तैयार व्हाइट जंपसूट में ईशा अंबानी एलिगेंट लुक दे रही हैं। समर में आप इस लुक को भी चुरा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस
लॉन्ग ट्रांसपेरेंट गाउन में ईशा कहर ढाह रही हैं। समर में अगर कॉकटेल पार्टी में आप शामिल होने जा रही हैं, तो आप उनके इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लेयर लॉन्ग ड्रेस
थ्री लेयर में बने पिंक ड्रेस में ईशा अच्छी लग रही हैं। समर में आप इस तरह के ड्रेस को भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। टेलर से भी आप इसे आसानी से बनावा सकती हैं।