तनीषा संतोषी साड़ी पहने किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं। एक्ट्रेस के कलेक्शन में ये शानदार पीस और क्लासी आइवरी साड़ी डिजाइन हैं। आप भी ऐसी बॉर्डर कढ़ाई वाइट साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: Tanisha Santoshi/instagram
Hindi
फिशकट सेसी मल्टी सीक्विन साड़ी
अपने फिगर को हॉटनेस के साथ फ्लॉन्ट करना है तो आपको भी ऐसी फिशकट सेसी साड़ी चुननी चाहिए। तनीषा की इस पेस्टल साड़ी पर मल्टी कलर सीक्विन कढ़ाई है। जो कि इसे बहुत यूनिक बना रही है।
Image credits: Tanisha Santoshi/instagram
Hindi
लहंगा स्टाइल सीधा पल्ला साड़ी
साड़ी में अगर फेरिटेल लहंगा स्टाइल चाहिए तो आपको ऐसी ऑफ वाइट रेडी टू वियर साड़ी लेनी चाहिए। ब्रालेट के साथ आप इसे सीधा पल्ला स्टाइल में वियर करके बेस्ट फैशनेबल लुक पाएं।
Image credits: Tanisha Santoshi/instagram
Hindi
लाइटवेट ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा साड़ी
गर्ल्स पर हल्की साड़ियां कमाल लगती हैं क्योंकि ये बॉडी हगिंग होती हैं। गर्ल्स की अलमारी में एक ऐसी ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा साड़ी जरूर होना चाहिए। इसे कई ओकेजन पर पहना जा सकता है।
Image credits: Tanisha Santoshi/instagram
Hindi
फ्रिल बॉर्डर लवेंडर साड़ी
मिरर वर्क लेस के साथ तनीषा संतोषी की ये फ्रिल बॉर्डर लवेंडर साड़ी कमाल लग रही है। इस तरह की रेडी टू वियर साड़ियां आपको आसानी से ऑनलाइन 2000 तक की रेंज में मिल जाएगी।