Hindi

रानियों से सजेंगे दुल्हन के पैर, पहनें ट्रेडिशनल मारवाड़ी बिछिया

Hindi

मारवाड़ी बिछिया से सजाएं पैर

दुल्हन के पैरों को हैवी बिछिया के साथ और खूबसूरत बनाना चाहते हैं और हैवी टो रिंग लेना चाहते हैं, तो इस तरह की मीनाकारी और कुंदन से जुड़ी हुई मारवाड़ी बिछिया उसे दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू वाली बिछिया डिजाइन

मारवाड़ी बिछिया में घुंघरू का डिजाइन भी बहुत ट्रेडिशनल लगता है। आप घुंघरू वाली अंगूठे की और उंगली के बिछिया भी ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ मारवाड़ी बिछिया

मारवाड़ी बिछिया में बारीक नक्काशी का काम किया जाता है, जो दुल्हन के पैरों में बहुत खूबसूरत लगता है। आप व्हाइट चांदी की जड़ाऊ बिछिया ले सकते हैं, जिसमें बीच में रेड स्टोन दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल कवर बिछिया

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर में इस तरह की कफ डिजाइन की बिछिया भी आपके पैरों की रौनक बढ़ाएगी, जिसमें नीचे घुंघरू दिए हुए हैं और पूरी बिछिया कवर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन मल्टी कलर बिछिया

दुल्हन के पैरों में इस तरह की फ्लोरल डिजाइन वाली मल्टी कलर बिछिया भी बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें रेड और ग्रीन कलर की डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी कुंदन जड़ाऊ बिछिया

हैवी बिछिया लेने के लिए आप इस तरह की राउंड शेप की कुंदन से जड़ी हुई बिछिया भी ट्राई कर सकती हैं। जिसमें बीच में एक रूबी का स्टोन भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल घुंघरू डिजाइन बिछिया

अगर आप घुंघरू वाली बिछिया में सिंगल डिजाइन चाहते हैं, तो इस तरह से सेंटर फिंगर के लिए एक बड़ी सी बिछिया ले सकते हैं, जिसमें ढेर सारे घुंघरू लगे हुए हैं। 

Image credits: Pinterest

कार के पुराने टायर को फेंके नहीं 8 तरह से करें Amazing Reuse

Mahashivaratri पर पहनें पीली साड़ी, भोलेनाथ देंगे मनचाहा वरदान

तन पर लपेटते ही हो जाएंगी 2 इंच लंबी, पहनें Striped Print के 7 साड़ी

भतीजे को दें 24k Gold Pendant, स्टेट्स+शान दोनों बनी रहेगी