Hindi

ठंड+फैशन का डबल डोज ! ब्लाउज में लगवाएं फैंसी आस्तीन डिजाइन

Hindi

बैलून स्लीव

सर्दियों में फैशन एलीवेट करते हुए स्वेटर-शॉल नहीं बैलून स्लीव पर इंवेस्ट करें। हिना ने बोट-बैक डिजाइन को स्लीव संग स्टाइल किया है। इसे पहनने के बाद ज्वेलरी और कंगन का खर्चा बचेगा।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पफ्ड बैलून स्लीव

भड़कीले लुक के लिए शीयर फैब्रिक पर पफ्ड बैलून स्लीव चुनें। कलाई पर कफ को गेदर करते हुए गोलाकर इफेक्ट दिया गया है। ऐसी आस्तीन नेट-ऑर्गेंजा साड़ी को इंहेंस कर देगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फुल फिटेड स्लीव

पतली बाजुओं पर फिटेड स्लीव गॉर्जियस लुक देती है। कंधे की आस्तीन स्मॉल पफ और कैफ स्लीव कॉम्बिनेशन पर हैं, जबकि हाथों को परफेक्ट फिट पर रखा है। आप भी ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लैंपशेड स्लीव

ड्रामाटिक और फेमिनिन लुक के लिए पफ पैटर्न स्ट्रेट फिटेड स्लीव बेस्ट है। ये रेट्रो टच देने के साथ हर साड़ी में जान डाल देगी। ठंड में स्टाइल+फैशनेबल दिखने के लिए इसे चुना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बिशप स्लीव

फुल स्लीव में ट्विस्ट जोड़ते हुए बिशप स्वीव चुनें। इसे शोल्डर से ढीली रखते हुए कलाई के पास चूड़ीदार डिजाइन होती है, जो फ्लेयर्ड लुक क्रिएट करती है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

काउल स्लीव डिजाइन

नेकलाइन शोल्डर कवप कवर करते हुए ये स्लीव कलाइयों को स्लिट पैटर्न पर रखा जाता है। जबकि साइड ड्रेप में काउल पैटर्न केप इफेक्ट देता है। आप इसे प्लेन साड़ी संग गॉर्जियस बना सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पफ फ्रिल स्लीव

ठंड से बचने के लिए लेयरिंग पैटर्न पफ फ्रिल स्लीव अच्छा है। ये बाजुओं को हाई वॉल्यूम लुक देने के साथ लुक इंहेंस करता है। टेलर भैया ऐसी डिजाइन 500-700रू में सिल देंगे। 

Image credits: INSTAGRAM

हर अदा सबसे जुदा ! देखें हंसिका मोटवानी का ब्लाउज कलेक्शन

फैशनेबल भाभी कहकर होगी तारीफ! पहनें Nikki Tamboli से 7 फैंसी ब्लाउज

ब्राइडल लेग मेहंदी लगेगी निराली, चुनें सबसे ट्रेंडी 7 डिजाइंस

दुल्हन के हाथ कम डिजाइन में भी दिखेंगे भरे-भरे, शादी में चुनें 6 मेहंदी डिजाइन