प्लेन रेड एंड व्हाइट चूड़े के साथ आप साइड में और बीच में अमेरिकन डायमंड के कड़े लगाकर इसे एकदम एक्सपेंसिव और क्लासी लुक दे सकते हैं।
अगर आपके पास कोई प्लेन चूड़ा है, तो आप उसके साथ इस तरह से कौड़ी लगे हुए कड़े आजू-बाजू पहनकर इसे एकदम स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
अगर आप लोहड़ी के मौके पर हैवी चूड़ा पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से लटकन लगे हुए चूड़ा पहन सकते हैं।
पहली लोहड़ी पर अगर आप कस्टमाइज चूड़ा पहनना चाहती हैं, तो गुलाबी या लाल रंग का चूड़ा लेकर इसमें बीच के कड़े में अपना और अपने हस्बैंड का नाम लिखवा सकती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का चूड़ा पहना था, जो काफी ट्रेंड में है। ऐसे में इस बार लोहड़ी पर आप भी गुलाबी रंग का चूड़ा पहन सकती हैं।
लोहड़ी के मौके पर अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ या कंट्रास्ट में आप इस तरह का हरे रंग का चूड़ा भी पहन सकती हैं। इसमें स्टोन और कुंदन का वर्क किया है।
अगर आप रेड कलर की ड्रेस पहन रही है और उसके साथ आप कंट्रास्ट में चूड़ा पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का व्हाइट और गोल्डन चूड़ा पहन सकती हैं। इसके साथ कुंदन के कड़े भी दिए हुए है।