Hindi

धनतेरस पर Gold Ear Cuff Earrings से पाएं परफेक्ट फैशन लुक

Hindi

कफ इयररिंग्स डिजाइन

प्लेन-हैवी आउटफिट को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो इस बार चांदबाली और झुमकों को छोड़ कफ इयररिंग्स चुनें। ये रॉयलिटी देने के साथ दूर से सभी का ध्यान खींचते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल इयररिंग कफ

मोर पंख रूबी-गोल्ड मेटल पर तैयार ये कफ इयररिंग्स आप सूट-साड़ी किसी के साथ भी पहन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी नहीं होते और इन्हें बनने के बाद आपको कानों ज्यादा वेट भी नहीं लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल गोल्ड कफ इयररिंग्स

फ्लोरल स्टाइल में ये कफ इयररिंग्स उन महिलाओं के लिए बेस्ट है। जिनके कान नहीं छिदे हैं या फिर कान के छेद बड़े हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 300 रु में इस इयररिंग की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ गोल्ड कफ इयररिंग

महिलाएं अक्सर जड़ाऊ कंगन पहनती हैं लेकिन इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए जड़ाऊ कफ इयररिंग्स पहनें। गोल्ड-पोल्की डिजाइन में ये बहुत शानदार लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टड कफ इयररिंग्स

जो महिलाएं हैवी इयररिंग्स नहीं पहन पाती बावजूद इसके गॉर्जियस लुक चाहती हैं स्टड इयररिंग्स कफ चुन सकती हैं। ये कानों के साथ बालों को भी स्टनिंग लुक देता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मेटल ब्रास कफ इयररिंग

झुमकी स्टाइल में ये मेटल-ब्रास कफ इयररिंस आप साड़ी-लहंगा के साथ वियर करे जो ज्याद अच्छे रहेंगे। रूबी और मोती वर्क पर इस इयररिंग्स की ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक इयरिंग कफ

वहीं, ब्रास-मेटल से कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो यूनिक ब्लैक गोल्ड बीड्स कफ इयररिंग्स स्टाइल करें। ये एथनिक-वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ ब्यूटी क्वीन बनाने में कमी नहीं रखेंगे। 

Image Credits: Pinterest