प्लेन-हैवी आउटफिट को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो इस बार चांदबाली और झुमकों को छोड़ कफ इयररिंग्स चुनें। ये रॉयलिटी देने के साथ दूर से सभी का ध्यान खींचते हैं।
मोर पंख रूबी-गोल्ड मेटल पर तैयार ये कफ इयररिंग्स आप सूट-साड़ी किसी के साथ भी पहन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी नहीं होते और इन्हें बनने के बाद आपको कानों ज्यादा वेट भी नहीं लगेगा।
फ्लोरल स्टाइल में ये कफ इयररिंग्स उन महिलाओं के लिए बेस्ट है। जिनके कान नहीं छिदे हैं या फिर कान के छेद बड़े हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 300 रु में इस इयररिंग की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
महिलाएं अक्सर जड़ाऊ कंगन पहनती हैं लेकिन इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए जड़ाऊ कफ इयररिंग्स पहनें। गोल्ड-पोल्की डिजाइन में ये बहुत शानदार लुक देते हैं।
जो महिलाएं हैवी इयररिंग्स नहीं पहन पाती बावजूद इसके गॉर्जियस लुक चाहती हैं स्टड इयररिंग्स कफ चुन सकती हैं। ये कानों के साथ बालों को भी स्टनिंग लुक देता है।
झुमकी स्टाइल में ये मेटल-ब्रास कफ इयररिंस आप साड़ी-लहंगा के साथ वियर करे जो ज्याद अच्छे रहेंगे। रूबी और मोती वर्क पर इस इयररिंग्स की ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी।
वहीं, ब्रास-मेटल से कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो यूनिक ब्लैक गोल्ड बीड्स कफ इयररिंग्स स्टाइल करें। ये एथनिक-वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ ब्यूटी क्वीन बनाने में कमी नहीं रखेंगे।