मॉडर्न लुक के साथ सूट पहनना है तो आप प्रेग्नेंसी में ऐसा लखनवी शरारा चुन सकती हैं। इस तरह के सूट आपको कई पैटर्न और डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे।
दीपिका की तरह का आप लूज फिट में अनारकली सूट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का रेडीमेड सूट आपको मार्केट में 1,800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
सलवार-कमीज में आप नायरा कट सूट डिजाइन ट्राई करें। इनको सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये लूज पैटर्न के साथ ही सुंदर आते हैं और इसमें आप बॉटम में प्लाजो को वियर करें।
रॉयल स्टाइल डिजाइन को चुनना है तो चिकनकारी सूट ट्राई कर सकते हैं। इस तरह के सूट की कमीज की लेंथ को लंबा रखें, इससे पेट का फैट छुपाने में आसानी होगी।
कलीदार सूट एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। लॉन्ग फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ती स्टाइल आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ लॉन्ग स्कर्ट भी पहन सकती हैं।
ऑल ओवर डिजाइन में सबसे ज्यादा पंजाबी स्टाइल सलवार-कमीज को पसंद किया जाता है। सलवार के डिजाइन के लिए इसमें पटियाला स्टाइल डिजाइन को चुनें। कमीज की लेंथ को आप घुटने से ऊपर ही रखें।
आजकल फ्रॉक स्टाइल रेडीमेड सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इसमें आपको 3डी कलर पैलेट में भी काफी सारे डिजाइन और पैटर्न के साथ लूज फिट देखने को मिल जाएंगे।
इस तरह के सूट आपको मार्केट में 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक में मिल जाएगा। ये लूट स्टाइल वाले सूट ऑप्शन में से एक हैं और पहनने पर काफी फैशनेबल लगते हैं।
आप चाहें को कुछ लूज फिट में स्ट्रैट कट लॉन्ग कुर्ती ले सकती हैं। इसके साथ आप अलग-अलग लैगिंग और पैंट को स्टाइल करके स्टाइलिश तरीके से वियर कर सकती हैं।